ETV Bharat / city

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर (Chhattisgarh High Court Bilaspur) में रविवार को सुनवाई हुई. इस कार्यवाही में कोर्ट ने महासमुंद के सब्जी व्यापारियों को राहत दी है. सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) पर रायपुर के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. बस्तर में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) के बयान का विरोध जारी है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 11:47 PM IST

जानिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रविवार को क्यों हुई सुनवाई ?

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में रविवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस सुनवाई में महासमुंद के सब्जी व्यापारियों को राहत दी है. इससे पहले सीएमओ के आदेश पर सोमवार को सब्जी व्यापारियों के दुकानों पर बुलडोजर चलने वाला था. click here

सीएम के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर में FIR, बोले भूपेश- कानून से ऊपर कोई नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज (All Brahmin society) की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस ब्राह्मण समाज के लिए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने (hurt feelings) वाले विवादित बयान (Controversial statement) के बाद दर्ज किया गया है. click here

नंदकुमार बघेल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर क्यों हैं चुप: धरमलाल कौशिक

बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पिता की तरफ से ब्राह्मणों के खिलाफ जो बयान दिया गया है. उस पर मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर ने बयान क्यों नहीं दिया. click here

बस्तर में पुरंदेश्वरी के बयान का विरोध जारी, कांग्रेस कमेटी ने जलाया पुतला

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) के विवादित बयान के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने पुरंदेश्वरी और प्रदेश भाजपा (bjp) पर हल्ला बोल दिया है. जगह-जगह उनके बयान को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. रविवार को भी कांग्रेस ने (Congress protest)प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा का पुतला दहन (BJP effigy burning) किया. click here

कांकेर में नए जिलों के लिए 'जंग', इन क्षेत्रों में उठी मांग

कांकेर (Kanker) में नए जिलों (new districts) के गठन की मांग तेज हो गई है. जिले के अंतागढ़ (Antagarh), पखांजूर (pakhanjoor) और कोयलीबेड़ा(Koyalibeda) में लोगों ने नए जिले बनाए जाने की मांग की और प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज होगा. click here

क्या होती है कलर ब्लाइंडनेस, कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है ?

6 सितंबर को कलर ब्लाइंडनेस अवेयरनेस डे (color blindness awareness day) मनाया जाता है. वैज्ञानिक और डॉक्टर रहे जॉन डॉल्टन (John Dalton) की याद में इस दिवस को मनाया जाता है. ताकि लोगों को कलर ब्लाइंडनेस के बारे में बताया जा सके. click here

रायपुर में धर्मांतरण पर थाने में बवाल, टीआई के सामने दो गुटों में मारपीट

रायपुर में धर्मांतरण (uproar over conversion) के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. यहां एक थाने के अंदर दो पक्षों में मारपीट (fight between two sides) हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस केस में पुलिस के आला अधिकारियों ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. click here

कांकेर में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

कांकेर में छात्रों से छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य (Principal accused of molestation) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रिंसिपल का नाम तिलक मंडावी (Tilak Mandavi) बताया जा रहा है. click here

जानिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रविवार को क्यों हुई सुनवाई ?

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में रविवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस सुनवाई में महासमुंद के सब्जी व्यापारियों को राहत दी है. इससे पहले सीएमओ के आदेश पर सोमवार को सब्जी व्यापारियों के दुकानों पर बुलडोजर चलने वाला था. click here

सीएम के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर में FIR, बोले भूपेश- कानून से ऊपर कोई नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज (All Brahmin society) की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस ब्राह्मण समाज के लिए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने (hurt feelings) वाले विवादित बयान (Controversial statement) के बाद दर्ज किया गया है. click here

नंदकुमार बघेल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर क्यों हैं चुप: धरमलाल कौशिक

बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पिता की तरफ से ब्राह्मणों के खिलाफ जो बयान दिया गया है. उस पर मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर ने बयान क्यों नहीं दिया. click here

बस्तर में पुरंदेश्वरी के बयान का विरोध जारी, कांग्रेस कमेटी ने जलाया पुतला

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) के विवादित बयान के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने पुरंदेश्वरी और प्रदेश भाजपा (bjp) पर हल्ला बोल दिया है. जगह-जगह उनके बयान को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. रविवार को भी कांग्रेस ने (Congress protest)प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा का पुतला दहन (BJP effigy burning) किया. click here

कांकेर में नए जिलों के लिए 'जंग', इन क्षेत्रों में उठी मांग

कांकेर (Kanker) में नए जिलों (new districts) के गठन की मांग तेज हो गई है. जिले के अंतागढ़ (Antagarh), पखांजूर (pakhanjoor) और कोयलीबेड़ा(Koyalibeda) में लोगों ने नए जिले बनाए जाने की मांग की और प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज होगा. click here

क्या होती है कलर ब्लाइंडनेस, कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है ?

6 सितंबर को कलर ब्लाइंडनेस अवेयरनेस डे (color blindness awareness day) मनाया जाता है. वैज्ञानिक और डॉक्टर रहे जॉन डॉल्टन (John Dalton) की याद में इस दिवस को मनाया जाता है. ताकि लोगों को कलर ब्लाइंडनेस के बारे में बताया जा सके. click here

रायपुर में धर्मांतरण पर थाने में बवाल, टीआई के सामने दो गुटों में मारपीट

रायपुर में धर्मांतरण (uproar over conversion) के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. यहां एक थाने के अंदर दो पक्षों में मारपीट (fight between two sides) हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस केस में पुलिस के आला अधिकारियों ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. click here

कांकेर में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

कांकेर में छात्रों से छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य (Principal accused of molestation) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रिंसिपल का नाम तिलक मंडावी (Tilak Mandavi) बताया जा रहा है. click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.