रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. साथ ही कुछ ध्यानाकर्षण के माध्यम से भी विधायक सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे. (Fourth day of CG Vidhan Sabha budget session)
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन
विधायक सौरभ सिंह, नारायण चंदेल डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी कोरबा जिले के सड़क निर्माण में भू-अर्जन से प्रभावित कृषकों पर अपराध पंजीबद्ध किये जाने की और राजस्व मंत्री ध्यान आकर्षित करेंगे. रमन सिंह, राजनांदगांव ग्राम पंचायत करेगाव थाना डोगरगाव द्वारा आत्महत्या किये जाने की ओर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक संतराम नेताम प्रदेश में अमानक दवाओं की खरीदी किये जाने की और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक सत्यनारायण शर्मा बलरामपुर एवं रामानुजगंज के भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा तालाब निर्माण दर्शाकर फर्जी तरीके से शासकीय राशि का आहरण किये जाने की और जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्यय पर सामान्य चर्चा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में 9 दिन पहले ही होली, CG में पुरानी पेंशन की घोषणा करते सीएम बन गए "पेंशन पुरुष"
विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च को हुई. जो 25 मार्च तक चलेगी. इस दौरान कुल 13 बैठकें होनी है. जिसके तहत बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया और गुरुवार को इस बजट पर चर्चा होगी है.