ETV Bharat / city

chhattisgarh assembly budget session 2022: मंत्री गुरु रुद्रकुमार के विभागों के लिए 987 करोड़ से ज्यादा की अनुदान मांगें पारित - सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय का प्रोजेक्ट तैयार

chhattisgarh assembly budget session 2022: मंत्री गुरु रूद्रकुमार से संबंधित विभागों के लिए करोड़ों रुपयों के अनुदान मांगों का बजट पारित हुआ.

chhattisgarh assembly budget session 2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 2:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2022-23 में बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार के विभागों की अनुदान मांगें पारित की गईं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 987 करोड़ 36 लाख 13 हजार रुपये की अनुदान मांगें पारित हुईं. इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए 869 करोड़ 70 लाख 79 हजार रुपये और ग्रामोद्योग विभाग के लिए 117 करोड़ 81 लाख 34 हजार रुपये शामिल हैं. मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अनुदान मांग चर्चा के दौरान सदन के सदस्यों के द्वारा की गई मांगों को परीक्षण कराकर जल्द ही पूर्ण करने की घोषणा की.

सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय का प्रोजेक्ट तैयार

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में कहा कि 'छत्तीसगढ़ राज्य के 74 हजार 982 बसाहटों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति, प्रति दिन के हिसाब से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत नरवा विकास योजना सफल रही है. इसके कारण भू-जल और सतह जल स्तर बढ़ा है. राज्य में बस्तर और सरगुजा जैसे-दूरांचलों में जहां बिजली की समस्या रही है, वहां पर बसाहटों में सोलर आधारित नल-जल योजना से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. फ्लोराइड प्रभावित सुपेबेड़ा में सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय का प्रोजेक्ट तैयार है. इस योजना से तेल नदी पर आधारित 9 ग्रामों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

chhattisgarh assembly budget session 2022: उमेश पटेल के विभागों के लिए 1335 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट अनुदान मांग पारित

गिरौदपुरी धाम में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि 'गिरौदपुरी धाम में हर साल देश-विदेश से आने वाले 20-22 लाख श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. गिरौदपुरी समूह जल प्रदाय योजना के लिए महानदी पर इंटकवेल बनाकर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. इस समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत आसपास के 23 गांवों के लोगों को भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 2074 घरेलू नल कनेक्शन की स्वीकृति प्रदान की गई है. 18 समूह जलप्रदाय योजना की निविदा का कार्य पूर्ण कर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा'.

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अनुदान मांग की चर्चा के दौरान बताया कि 'छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ग्रामोद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ग्रामोद्योग से सम्बद्ध रेशम, हाथकरघा, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, खादी एवं ग्रामोद्योग और माटीकला बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में हितग्राही उत्थान मूलक योजना संचालित है. ग्रामोद्योग के सभी घटक के माध्यम से पिछले तीन सालों में 4 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2022-23 में बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार के विभागों की अनुदान मांगें पारित की गईं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 987 करोड़ 36 लाख 13 हजार रुपये की अनुदान मांगें पारित हुईं. इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए 869 करोड़ 70 लाख 79 हजार रुपये और ग्रामोद्योग विभाग के लिए 117 करोड़ 81 लाख 34 हजार रुपये शामिल हैं. मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अनुदान मांग चर्चा के दौरान सदन के सदस्यों के द्वारा की गई मांगों को परीक्षण कराकर जल्द ही पूर्ण करने की घोषणा की.

सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय का प्रोजेक्ट तैयार

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में कहा कि 'छत्तीसगढ़ राज्य के 74 हजार 982 बसाहटों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति, प्रति दिन के हिसाब से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत नरवा विकास योजना सफल रही है. इसके कारण भू-जल और सतह जल स्तर बढ़ा है. राज्य में बस्तर और सरगुजा जैसे-दूरांचलों में जहां बिजली की समस्या रही है, वहां पर बसाहटों में सोलर आधारित नल-जल योजना से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. फ्लोराइड प्रभावित सुपेबेड़ा में सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय का प्रोजेक्ट तैयार है. इस योजना से तेल नदी पर आधारित 9 ग्रामों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

chhattisgarh assembly budget session 2022: उमेश पटेल के विभागों के लिए 1335 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट अनुदान मांग पारित

गिरौदपुरी धाम में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि 'गिरौदपुरी धाम में हर साल देश-विदेश से आने वाले 20-22 लाख श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. गिरौदपुरी समूह जल प्रदाय योजना के लिए महानदी पर इंटकवेल बनाकर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. इस समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत आसपास के 23 गांवों के लोगों को भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 2074 घरेलू नल कनेक्शन की स्वीकृति प्रदान की गई है. 18 समूह जलप्रदाय योजना की निविदा का कार्य पूर्ण कर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा'.

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अनुदान मांग की चर्चा के दौरान बताया कि 'छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ग्रामोद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ग्रामोद्योग से सम्बद्ध रेशम, हाथकरघा, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, खादी एवं ग्रामोद्योग और माटीकला बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में हितग्राही उत्थान मूलक योजना संचालित है. ग्रामोद्योग के सभी घटक के माध्यम से पिछले तीन सालों में 4 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है.

Last Updated : Mar 17, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.