रायपुर: शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. इसके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में सुबह 8.40 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे. माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में स्कूली बच्चों की तरफ से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारी टॉर्च रिले का स्वागत करेंगे. (Chess Olympiad 2022 Torch Relay )
जयस्तंभ चौक पर शतरंज ओलंपियाड टॉर्च के साथ सेल्फी: इस दौरान जयस्तंभ चौक में लोग टॉर्च रिले के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे. टॉर्च रिले शहर भ्रमण के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी. जहां सीएम भूपेश बघेल टॉर्च रिले का स्वागत करेंगे. इस मौके पर ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री बघेल को टार्च रिले सौपेंगे.
पहली बार भारत कर रहा मेजबानी: शतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है. यह भारत में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा. इस शतरंज ओलंपियाड में 187 देश शामिल हो रहे हैं. आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है. यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से शुरू होकर अलग अलग राज्यों का भ्रमण करते हुए 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रही है. यहां से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई पहुंचेगी. (44th Chess Olympiad)
44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करने चेन्नई जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी करेंगे शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामल्लापुरम में 28 जुलाई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) का उद्घाटन करेंगे. 10 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 187 देशों के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
अभिनेता रजनीकांत ने शतरंज ओलंपियाड का टीजर वीडियो जारी किया
ट्विटर पर शतरंज ओलंपियाड का टीजर रिलीज: सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर शतरंज ओलंपियाड का टीजर वीडियो जारी किया. भारत को FIDE शतरंज ओलंपियाड 2022 के लिए मेजबान राष्ट्र के रूप में चुना गया है. ओलंपियाड का 44वां संस्करण 26 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित होगा. तमिलनाडु सरकार अपने उद्घाटन समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने की योजना बना रही है. साल 1927 में अपनी स्थापना के बाद से यह पहली बार है, जब भारत FIDE शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करेगा. यह कार्यक्रम मूल रूप से रूस में आयोजित होने वाला था, लेकिन यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस से शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी वापस ले ली गई.