रायपुर: केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल को 7 साल (7 years of Modi government) पूरे हो गए हैं. एक तरफ बीजेपी जहां गांव-गांव जा कर केंद्र की योजनाएं लोगों तक पहुंचा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ के 6 कैबिनेट मंत्रियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर करारा हमला किया है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे असफल प्रधानमंत्री रहे हैं.
छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं से क्या नाराज है हाईकमान ? दी ये नसीहत
प्रेस कॉन्फ्रेन्स की बड़ी बातें एक नजर में-
1- कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'मोदी सरकार ने लगातार 7 साल जुमलों की बात की है. मन की बात की है. रविवार को मोदी जी ने एक और जुमला बोला कि 70 साल बनाम 7 साल'.
2- कोरोना संक्रमण रोकने में केंद्र सरकार फेल हुई. लाखों की संख्या में हुई मौतों के लिए जिम्मेदार कौन है ?: रविन्द्र चैबे
3- गंगा मइया ने बुलाया है ये कहने वाले अब गंगा का हाल क्यों नहीं देख रहे ? हर दिन वाराणसी, प्रयागराज में शव बहाए जा रहे हैं. इसका उत्तर कौन देगा ? : रविन्द्र चौबे
4- देश में केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन की नीति क्या है ?
5- शुरुआत में थाली, शंख बजवाया. लॉकडाउन तक दिल्ली से लगाया. लेकिन जब संक्रमण का काल बढ़ा, स्थिति बिगड़ी तो सारी जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी. केंद्र सरकार ने आत्मसमर्पण कर दिया. कोरोना से निपटने, वैक्सीन की व्यवस्था करने से लेकर लॉकडाउन तक लागू करने का अधिकार राज्यों को दे दिया: रविन्द्र चौबे
5- पीएम मोदी अब तक के सबसे असफल प्रधानमंत्री हैं: रविन्द्र चौबे
6- केंद्र सरकार ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लागत दोगुनी कर दी: रविन्द्र चौबे
7- ये सरकार देश को बांटने वाली सरकार है: मोहम्मद अकबर
8- नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ: मोहम्मद अकबर
9- नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश की स्थिति लगातार खराब हुई: मोहम्मद अकबर
10- नरेंद्र मोदी देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने भारत को दुनिया में बदनाम किया: कवासी लखमा
कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.