ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके में आज बारिश की संभावना - रायपुर में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके में हल्की बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. रायपुर में भी शाम तक हल्की बारिश हो सकती है.

Meteorological Department Raipur
मौसम विभाग रायपुर
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:16 PM IST

रायपुर : राजधानी में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है. सुबह से कड़ी धूप के बाद शाम को ठंडी हवाएं हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली है. रायपुर में शाम हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक उत्तर द्रोणिका दक्षिण मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण तमिलनाडु तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.

Chance of rain in southern area of Chhattisgarh today
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

बस्तर में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. समुद्र से आ रही नमी के कारण कुछ जगहों पर बादल 60फीसदी से अधिक है. मुख्य रूप से नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा के आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.

राजधानी में बदला मौसम

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में इस समय लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. ज्यादातर जगह पर दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे है, और बाकी बचे जगहों पर तापमान सामान्य से थोड़ा कम है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों का तापमान-

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर38°C23°C
बिलासपुर38°C23°C
कोरबा38°C23°C
रायगढ़38°C25°C
बेमेतरा38°C23°C
दुर्ग38°C23°C
अंबिकापुर34°C19°C
बलौदाबाजार38°C24°C
राजनांदगांव38°C23°C
धमतरी37°C23°C
महासमुंद37°C23°C
बस्तर34°C23°C
जशपुर33°C19°C

रायपुर : राजधानी में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है. सुबह से कड़ी धूप के बाद शाम को ठंडी हवाएं हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली है. रायपुर में शाम हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक उत्तर द्रोणिका दक्षिण मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण तमिलनाडु तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.

Chance of rain in southern area of Chhattisgarh today
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

बस्तर में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. समुद्र से आ रही नमी के कारण कुछ जगहों पर बादल 60फीसदी से अधिक है. मुख्य रूप से नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा के आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.

राजधानी में बदला मौसम

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में इस समय लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. ज्यादातर जगह पर दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे है, और बाकी बचे जगहों पर तापमान सामान्य से थोड़ा कम है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों का तापमान-

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर38°C23°C
बिलासपुर38°C23°C
कोरबा38°C23°C
रायगढ़38°C25°C
बेमेतरा38°C23°C
दुर्ग38°C23°C
अंबिकापुर34°C19°C
बलौदाबाजार38°C24°C
राजनांदगांव38°C23°C
धमतरी37°C23°C
महासमुंद37°C23°C
बस्तर34°C23°C
जशपुर33°C19°C
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.