रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक हवा का चक्रवाती घेरा मध्य महाराष्ट्र के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका तटीय तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्र के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके में आज बारिश की संभावना
द्रोणिका और चक्रवात के बनने से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. द्रोणिका और चक्रवात का असर प्रदेश के एक-दो स्थानों पर देखने को मिल सकता है.
सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे
छत्तीसगढ़ में पिछले 4 - 5 दिनों से द्रोणिका और चक्रवात की वजह से प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही देखने को मिल रहा है. इसके कारण गर्मी और उमस भी लोगों को कम महसूस हो रही है. दोपहर के बाद मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को भी मिल रहा है. शाम होते तक राजधानी में तेज हवाएं चलने लगती हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में दोपहर के बाद हल्की बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ छींटे भी पड़े थे. रायपुर के तापमान की अगर बात करें, तो यहां 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर और कोरबा का अधिकतम तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है. बस्तर का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 23°C है.