रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की बात कही है. बुधवार को रायपुर में शाम के वक्त कुछ घंटों तक झमाझम बारिश हुई थी, जिसके बाद से राजधानी में लोगों को कुछ देर ही राहत के बाद उमस का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह से ही राजधानी में मौसम खुल गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर 24 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
पढ़ें-WEATHER UPDATE: राजधानी रायपुर में बढ़ी उमस, बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर में बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी का एहसास होने लगता है. होने के बाद बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी का एहसास होने लगता है. राजधानी में भी यही हाल है, कुछ घंटे की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ता है.
चक्रीय चक्रवाती घेरा से हो सकता है बारिश
मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, गुरुग्राम, ग्वालियर, बांदा, रीवा, डाल्टनगंज, दुमका और उसके बाद पूर्व की ओर होते हुए असम, नागालैंड तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
कुछ स्थानों पर हो रही मूसलाधार बारिश
प्रदेश के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश के आधे से ज्यादा बांध लबालब हो गए हैं. खूंटाघाट बांध और धमतरी के बांधों से पानी ओवरफ्लो होने लगा है.