रायपुर: प्रदेश के मौसम में आज फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर तक स्थित है एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर दक्षिण अंदरुनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर तक स्थित है.
![Chance of light rain at many places in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-mousam-update-avb-cg10001_27042020095355_2704f_00277_997.jpg)
जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बादल गरजने के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बादल गरजने के साथ एक दो स्थानों पर तेज हवा आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की भी संभावना है. मौसम के बदलाव से मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है फिर भी तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.