रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए. इस साल की परीक्षा में 74.23 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है. दसवीं मुख्य परीक्षा में कुल 375694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 363301 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई थी. जिनमें से 191762 बालिकाएं और 171540 बालक शामिल हुए थे.दसवीं के टॉप 10 मैरिट में 71 स्टूडेंट में स्थान हासिल किया. जिनमें 51 बालिकाएं और 20 बालक है. एक नजर छत्तीसगढ़ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 स्टूडेंट्स के नाम और उनके नंबर. (CGBSE 10th Board Exam Result )
पहला स्थान रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला को मिला है. दोनों ही छात्राओं को 98.67 प्रतिशत अंक मिले. दोनों ही छात्राओं को 600 अंक में से 592 अंक प्राप्त हुए.
दूसरे स्थान पर 6 स्टूडेंट्स है. इन्हें 98.17 प्रतिशत अंक मिले हैं. इन सभी छात्रों के प्राप्तांक 589 है., कवर्धा की अशिफ़ा शाह, दामिनी वर्मा (राजनांदगांव), जयप्रकाश कश्यप (बिलासपुर), मुस्कान अग्रवाल (रायगढ़), कैफ अंजुम (GPM), कमलेश सरकार (कांकेर) को दूसरा स्थान मिला है.
CGBSE 12th result 2022: 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट देखिए
10वीं बोर्ड में तीसरा स्थान चार छात्रों ने हासिल किया है. इन्हें 99 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. कुल 588 अंक मिले हैं. मीनाक्षी प्रधान( महासमुंद), कृष कुमार (राजनांदगांव), नीतू चंद्रा (जांजगीर) और हर्षिका चौरसिया (कोंडागांव ) को तीसरा स्थान मिला है.
चौथा स्थान दो छात्राओं को प्राप्त हुआ है, दोनों ही छात्राओं को 97.83% प्राप्त हुआ है. इनका प्राप्तांक 587 है, जशपुर की सौम्या यादव और साक्षी सिंह कुशवाहा को चौथा स्थान हांसिल हुआ है.
पांचवां स्थान 7 विद्यार्थियों को हासिल हुआ है. सभी को 97.67% हासिल हुए हैं और इनका प्राप्तांक 586 है. धमतरी के विवेक कुमार देवांगन, हिमांगी हलदर (बिलासपुर) , रायगढ़ से खिरमती राठिया, नेहा तिवारी, देविका पटेल, रितु साव और कांकेर के प्रेम विश्वास को पांचवां स्थान मिला है.
छठवां स्थान आठ विद्यार्थियों ने हासिल किया है. सभी स्टूडेंट्स को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं. कुल प्राप्तांक 585 है. बेमेतरा के आलोक साहू, महासमुंद से नैंसी पटेल, रायगढ़ से नेहा प्रधान, विनीता सुपकर, अंजलि नायक, नूपुर पटनायक, कांकेर से कंकना, नारायणपुर से शैली यादव को छठवां स्थान मिला है.
सातवें स्थान में आठ विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. सभी विद्यार्थियों को 97.33 प्रतिशत अंक मिले हैं. कुल प्राप्तांक 584 है. बेमेतरा की मुस्कान वर्मा, कवर्धा से पंकज कुमार साहू, महासमुंद से शुभम निषाद, राजनांदगांव से शीतल, बिलासपुर से समीक्षा देवांगन, रायगढ़ से पायल डडसेना और धर्मेंद्र पटेल, कांकेर से हेमा दत्त ने सातवां स्थान मिला है.
नक्सलगढ़ की बेटी बनी टॉपर: कांकेर की सोनाली डॉक्टर बनकर करना चाहती है सेवा
आठवें नंबर पर 6 छात्रों ने अपनी जगह बनाई हैं. सभी छात्रों को 97.17 प्रतिशत अंक मिले हैं. सभी के प्राप्तांक 583 है. बलौदा बाजार से भावना साहू, धमतरी से ओकेश कुमार, दुर्ग से कुलदीप चतुर्वेदी, जांजगीर से दीपावली सूर्यवंशी, रायगढ़ से नंदनी यादव और एकता रानी साहू का नाम हैं.
नौंवां स्थान 11 विद्यार्थियों को हासिल हुआ है. सभी विद्यार्थियों को 97.00 प्रतिशत अंक मिले हैं. सभी का प्राप्तांक 582 है. धमतरी के भूपेश कुमार गजेंद्र, गरियाबंद के वेणुकांत कुर्रे, महासमुंद से पूजा सिन्हा और भवानी पटेल, राजनांदगांव से डोगेश्वर साहू, वैशाली साहू, मुस्कान गजभिए, बिलासपुर से चंद्रकांत श्रीवास, जांजगीर से हर्ष तिवारी, रायगढ़ से ज्योति मेंहर, जशपुर से अनीशा एक्का, को नौवां स्थान मिला है.
दसवां स्थान 17 विद्यार्थियों को हासिल हुआ है. सभी विद्यार्थियों को 96.86 प्रतिशत अंक मिले हैं. सभी का प्राप्तांक 581 है. बेमेतरा से रूपेंद्र, नुरिचा साहू, भाविका सिन्हा, दुर्ग से युगंत कुमार साहू, कवर्धा से इंदु चंद्रवंशी, महासमुंद से महक अग्रवाल और प्राची भोई, बिलासपुर से भूमिका पटेल, जांजगीर से खुशी यादव, रायगढ़ से कुसुम साव, मेघा श्रीवास्तव, कांकेर से नूपुर विश्वास, कोंडागांव से साक्षी चौरडिया, बलरामपुर से श्रीराम गुप्ता, जशपुर से विभा रानी यादव और प्रियांशु पाठक, कोरिया से अंजली कुशवाहा को दसवां स्थान मिला है.