रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के 'के डिपॉजिट' में जमा करने पर निशाना (k deposit issue in chhattisgarh ) साधा है. उन्होंने कहा कि पहले भी 'के डिपोजिट' में राशि जमा की जाती थी. लेकिन उसका उपयोग संबंधित काम के लिए होता था. लेकिन भूपेश बघेल सरकार अब डिपोजिट कर उस पर ब्याज में पैसे ले रही है.
अग्रवाल ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार लोन लेकर घी पीने का काम कर रही है. हमारे 15 साल के शासनकाल में 36 हजार करोड़ का कर्ज था. लेकिन आज 3 साल में 51 हजार करोड़ का लोन हो गया है. यह सरकार कंगाल नहीं तो और क्या है. आज छत्तीसगढ़ में सड़कों के काम बंद हैं. प्रदेश में सिंचाई योजनाओं के काम बंद हैं. छत्तीसगढ़ में गरीबों के मकान नहीं बन रहे हैं. इस सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों के सिर से छत छीन लिया है. इस सरकार को बैंक ने नोटिस देकर नई राजधानी की जमीन को कब्जा किया है. कमल विहार को बैंक ने नोटिस दिया है.
रमन सिंह ने ट्वीट कर साधा था निशाना (raman singh tweet on k deposit)
राज्य के वित्त विभाग की सभी निगम, मंडलों और प्राधिकरणों को अपनी बची हुई राशि को 'के डिपॉजिट' में जमा करने की कवायद पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा था. ट्वीट में रमन ने लिखा कि ' छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए. 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति. भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है'.
-
छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए।
3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है। pic.twitter.com/pw6IST8BJH
">छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 27, 2022
शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए।
3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है। pic.twitter.com/pw6IST8BJHछत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 27, 2022
शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए।
3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है। pic.twitter.com/pw6IST8BJH
आखिर क्यों देशभर में छत्तीसगढ़ सरकारी कैलेंडर 2022 की हो रही चर्चा
भूपेश बघेल ने जारी किए पुराने पत्र (bhupesh baghel tweet on k deposit)
रमन सिंह के ट्वीट पर भूपेश बघेल ने तत्कालीन रमन सरकार के समय 'के डिपॉजिट' में राशि जमा करने के लिए जारी पत्रों के साथ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?'
-
चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं? https://t.co/TgerlnI8gg pic.twitter.com/XeGVjCNGUM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं? https://t.co/TgerlnI8gg pic.twitter.com/XeGVjCNGUM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 27, 2022चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं? https://t.co/TgerlnI8gg pic.twitter.com/XeGVjCNGUM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 27, 2022
क्या है के-डिपॉजिट
छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने सभी निगम-मंडल और प्राधिकरणों को अपनी आधिक्य राशि यानी बचा हुआ पैसा के-डिपॉजिट (संचित निधि) में जमा करने का निर्देश दिया है. इससे निगम-मंडलों के अलग-अलग बैंक खातों में रखी अतिरिक्त राशि संचित निधि में जमा हो जाएगी. अतिरिक्त राशि सरकार की संचित निधि में जमा हो जाने से सरकार की वित्तीय साख बढ़ेगी.