रायपुर\ गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 12 लाख रुपये के इनामी 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों का नाम रामसिंह उर्फ सीताराम बक्का अतराम और माधुरी ऊर्फ भूरी उर्फ सुमन राजू मट्टामी है. इनामी नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के सामने आत्मसमर्पण किया. दोनों इनामी नक्सली छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. (Bounty Naxalites surrender in Gadchrauli )
गढ़चरौली में इनामी नक्सलियों का सरेंडर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर उत्पात मचाने वाले दो इनामी नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. इनमें एक महिला नक्सली है. दोनों नक्सलियों पर 12 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दोनों हत्या, आगजनी, मुठभेड़ जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. गढ़चिरौली पुलिस दोनों सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. कई खुलासे हो सकते हैं. रामसिंह ऊर्फ सीताराम बक्का और माधुरी ऊर्फ भुरी ऊर्फ सुमन राजु मट्टामी दोनों पर 6-6 लाख रुपये का इनाम है. नक्सलियों की एरिया कमेटी मेंबर (ACM) माधुरी पर 37 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. वहीं ACM रामसिंह पर 4 से 5 नामजद अपराध है.
सुकमा में चार नक्सलियों का सरेंडर, तीन पर घोषित था ईनाम
नवंबर 2002 से नक्सलियों के लिए काम कर रही थी माधुरी:
- नवंबर 2002 में दलम में शामिल हुई थी
- दिसंबर 2012 तक कसनसुर दलम में सदस्य के रूप में काम कर रही थी
- नवंबर 2012 से 2013 तक भामरागड़ दलम में कार्यरत थी
- नवंबर 2013 से अप्रैल 2022 पेरमीली दलम में एरिया कमेटी मेंबर (ACM) के रूप में काम कर रही थी. 2 खूंखार माओवादियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं.
2005 से काम कर रहा था रामसिंह:
- रामसिंह मार्च 2005 में अहेरी दलम सदस्य पद पर भर्ती हुआ था
- मई 2005 से माड डिवीजन तकनीकी टीम में काम कर रहा था
- 2007 से 2012 तक इसी इलाके में डिप्टी कमांडर पद पर काम किया
- 2012 से मार्च 2022 तक भामरागड़ क्षेत्र तकनीक टीम में ACM पद सक्रिय था
दोनों इनामी नक्सलियों के सरेंडर के बाद गढ़चिरौली जिले के SP अंकित गोयल ने इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है. अंकित गोयल ने बताया कि "दोनों नक्सली कई बड़े नक्सली लीडरों के साथ काम कर चुके हैं. लंबे समय तक संगठन में सक्रिय रहे हैं. दोनों बड़े कैडर के नक्सली है. इनसे पूछताछ की जा रही है. कई बड़े खुलासे हो सकते हैं"