रायपुर : रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ सांसद , पूर्व सांसद , विधायक , पूर्व विधायक , मोर्चा अध्यक्ष सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 8वां वर्ष पूरा हो रहा(BJP plan for PM Modi tenure) है. बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ जनता के बीच गई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में सबका साथ-सबका विकास के साथ चुनाव में जनता ने हमें पुनः समर्थन दिया. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता का पूर्ण समर्थन हमें मिलेगा. 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए हम अभी से तैयार हैं".
क्या है बीजेपी का कार्यक्रम : बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी (BJP state incharge D Purandeshwari) ने कहा " युवा मोर्चा विकास स्थलों से विधानसभा स्तर पर विकास तीर्थ बाईक रैली निकालेंगे. केन्द्र सरकार की उलब्धियों का पाम्प्लेट बाटेंगे. पार्टी के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. जिसे प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे. बूथों को मजबूत करने के लिए जो कार्य विस्तार योजना प्रारंभ की गई है जिसमें पार्टी के बड़े नेता लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. जिससे हमारे कार्यकर्ताओं के मन में भारी उत्साह है.''
प्रदेश की राजनीति पर बयान : पुरंदेश्वरी ने कहा "प्रदेश सरकार के लाए काले कानून (भूपेश एक्ट) के विरोध में भाजपा का आंदोलन सफल रहा. जनता का हमें व्यापक समर्थन भी मिला है. प्रदेेश के किसान लगातार खाद की कमी से, बारदाने की कमी, रकबा कटौती से परेशान हैं. हम किसानों के साथ हैं. हमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हर गलत नीति और कार्यों का मुखरता से विरोध करना है."
'प्रदेश में बढ़ रहा है अपराध' : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) ने कहा " प्रदेश में लूट डकैती अपहरण जैसे काम ने उद्योग का रूप ले लिया है. हम 2023 में कांग्रेस पार्टी से लड़कर प्रदेश कि कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार में 8 साल 30 मई को पूरा हो रहा है.''
रमन सिंह का किस पर है जोर : बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (BJP National Vice President Raman Singh) ने कहा " बूथों को मजबूत करने का माइक्रो लेवल का कार्यक्रम करना है. कार्यकर्ता जितनी गंभीरता से काम करेंगे उतना ही अच्छा रिजल्ट आयेगा कार्य विस्तार योजना प्रमाणिकता का काम है, गुजरात में सबसे पहले यह कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है. पूरे देश में यह कार्य किया जा रहा है. 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होंगे. भाजपा का मतलब राष्ट्र प्रथम, देशहित से समझौता नहीं, भाजपा का मतलब पारदर्शिता के साथ गुड गवर्नेंस और योग्यता को अवसर देना है.''
कार्यसमिति की बैठक में कैसे बनीं रणनीति : कार्यसमिति बैठक (BJP Working Committee meeting in Raipur ) के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक नारायण चंदेल ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा " यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार के लिए एक तरह से दर्पण है. प्रदेश में हर तरफ अराजकता की स्थिति है कांग्रेस सरकार इस समय केवल ट्रांसफर, टेंडर, टिकट के मोह में फंसी हुई है इनका जनता से कोई सरोकार नहीं है. राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने किया.''