ETV Bharat / city

धर्मांतरण पर बवाल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद मूणत ने दी सरकार को चुनौती - BJP workers

धर्मांतरण और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था (Conversion and deteriorating law and order in the state) की स्थिति को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता बघेल सरकार का विरोध (Baghel Government Protest) कर रहे हैं. सीएम आवास के पास बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई है. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गिरफ्तारी दी है.

bjp workers
बीजेपी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 4:59 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में सीएम आवास का घेराव (Siege of CM residence) करने के लिए बीजेपी के नेता पहुंचे हैं. धर्मांतरण और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था (Conversion and deteriorating law and order in the state) की स्थिति को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता बघेल सरकार का विरोध (Baghel Government Protest) कर रहे हैं. सीएम आवास में कुल 16 मंडलों से सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ( BJP worker ) यहां पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई है. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गिरफ्तारी दी है.

बीजेपी का प्रदर्शन

मंगलवार को धर्मांतरण और प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा 16 मंडलों से सैकड़ों की संख्या में मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister Residence) का घेराव करने निकली. इस दौरान पुलिस द्वारा भी भारी बैरिकेडिंग की गई है और मुख्यमंत्री निवास के पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ( BJP Workers)को रोका गया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी है.

सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ नहीं होती कार्रवाई

बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी (Chand Sundrani) ने बताया कि बरसता पानी हो या तूफान हो धर्मांतरण के खिलाफ हम लड़ेंगे. धर्मांतरण का विरोध हमेशा करेंगे. धर्मांतरण कराने वालों के गिरफ्तारी जब तक नहीं होती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हमारे कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की है.भाजपा जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी ने बताया कि अगर सरकार जल्द धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो हम आगे भी इसी तरह सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

बीजेपी नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ( BJP senior leader Rajesh Munat ) ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के मुखिया और उसके कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि धर्मांतरण कहां हो रहा है. हमने 12 दिन पहले थाने में शिकायत की. लिखित में आज तक उस चीज को संज्ञान में नहीं लिया गया. हजारों की तादाद में धर्मांतरण हो रहा है. पाटन क्षेत्र में सीएम भूपेश बघेल रहते हैं. पाटन क्षेत्र में धर्मांतरण हुआ है. प्रूफ चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जिस क्षेत्र से आते हैं. उस क्षेत्र में हजारों की संख्या में धर्मांतरण हुआ है. लेकिन आपकी कांग्रेस पार्टी के आंख में जो चश्मा लगा हुआ है. उससे वह नहीं दिखता है. छत्तीसगढ़ में प्रलोभन के माध्यम से सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण चल रहा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत

रायपुर: राजधानी रायपुर में सीएम आवास का घेराव (Siege of CM residence) करने के लिए बीजेपी के नेता पहुंचे हैं. धर्मांतरण और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था (Conversion and deteriorating law and order in the state) की स्थिति को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता बघेल सरकार का विरोध (Baghel Government Protest) कर रहे हैं. सीएम आवास में कुल 16 मंडलों से सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ( BJP worker ) यहां पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई है. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गिरफ्तारी दी है.

बीजेपी का प्रदर्शन

मंगलवार को धर्मांतरण और प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा 16 मंडलों से सैकड़ों की संख्या में मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister Residence) का घेराव करने निकली. इस दौरान पुलिस द्वारा भी भारी बैरिकेडिंग की गई है और मुख्यमंत्री निवास के पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ( BJP Workers)को रोका गया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी है.

सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ नहीं होती कार्रवाई

बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी (Chand Sundrani) ने बताया कि बरसता पानी हो या तूफान हो धर्मांतरण के खिलाफ हम लड़ेंगे. धर्मांतरण का विरोध हमेशा करेंगे. धर्मांतरण कराने वालों के गिरफ्तारी जब तक नहीं होती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हमारे कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की है.भाजपा जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी ने बताया कि अगर सरकार जल्द धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो हम आगे भी इसी तरह सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

बीजेपी नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ( BJP senior leader Rajesh Munat ) ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के मुखिया और उसके कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि धर्मांतरण कहां हो रहा है. हमने 12 दिन पहले थाने में शिकायत की. लिखित में आज तक उस चीज को संज्ञान में नहीं लिया गया. हजारों की तादाद में धर्मांतरण हो रहा है. पाटन क्षेत्र में सीएम भूपेश बघेल रहते हैं. पाटन क्षेत्र में धर्मांतरण हुआ है. प्रूफ चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जिस क्षेत्र से आते हैं. उस क्षेत्र में हजारों की संख्या में धर्मांतरण हुआ है. लेकिन आपकी कांग्रेस पार्टी के आंख में जो चश्मा लगा हुआ है. उससे वह नहीं दिखता है. छत्तीसगढ़ में प्रलोभन के माध्यम से सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण चल रहा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत
Last Updated : Sep 29, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.