रायपुरः छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी धर्मांतरण को ले कर लगातार हल्ला बोले हुए है. इससे पहले भी 2003 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता (Power To Congress) से बाहर करने के लिए बीजेपी ने धर्मांतरण (BJP Converts) को बड़ा मुद्दा (Big Issue Of Conversion) बनाया था. तब दिलीप सिंह जूदेव बीजेपी के लिए नायक बन कर उभरे थे. हालांकि जूदेव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए लेकिन 15 सालों बाद सत्ता में 14 सीटों पर सिमटी बीजेपी जिस तरीके से धर्मांतरण के मुद्दे को हवा दे रही है, ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी छत्तीसगढ़ में 2023 का चुनाव धर्मांतरण (2023 election conversion) के मुद्दे पर लड़ेगी?
क्या बीजेपी छत्तीसगढ़ में 2023 का चुनाव धर्मान्तरण के मुद्दे पर लड़ेगी? - Congress
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासत (politics on conversion in chhattisgarh) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा (Major opposition party BJP) ने जिस तरीके से धर्मांतरण को ले कर मुखर का विराट स्वरूप धारण करना शुरू किया है, विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी चुनाव में पार्टी इसी मुद्दे को जीत की सीढ़ी (election victory ladder) बनाने की कोशिश करेगी.
रायपुरः छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी धर्मांतरण को ले कर लगातार हल्ला बोले हुए है. इससे पहले भी 2003 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता (Power To Congress) से बाहर करने के लिए बीजेपी ने धर्मांतरण (BJP Converts) को बड़ा मुद्दा (Big Issue Of Conversion) बनाया था. तब दिलीप सिंह जूदेव बीजेपी के लिए नायक बन कर उभरे थे. हालांकि जूदेव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए लेकिन 15 सालों बाद सत्ता में 14 सीटों पर सिमटी बीजेपी जिस तरीके से धर्मांतरण के मुद्दे को हवा दे रही है, ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी छत्तीसगढ़ में 2023 का चुनाव धर्मांतरण (2023 election conversion) के मुद्दे पर लड़ेगी?