रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. धान के समर्थन मूल्य और शराबबंदी को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. सदन में आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोयले के उत्खनन और परिवहन को लेकर सवाल किया. इस दौरान सीएम बघेल के बयान पर भी सदन गरमा गया. कांग्रेस के जनघोषणा पत्र को लेकर भी भाजपा ने सवाल पूछे कि सरकार ने जनघोषणा पत्र में से अपना कौन-कौन सा वादा पूरा नहीं किया है ?
पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोयले के उत्खनन और परिवहन को लेकर सवाल किया. पूर्व सीएम ने टेंडर पर सवाल उठाए. इस सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया कि सारा काम रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ. हमने तो केवल क्रियान्वित किया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पूरी बातचीत पर सत्ता और विपक्ष के बीच बहस देखने को मिली. सीएम के तेवर भी सख्त दिखे.
फिर गूंजा बठेना मामला: बृजमोहन ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस सुसाइड बता रही, सरकार ने नहीं की मदद
जनघोषणा पत्र पर हंगामा
सदन में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र पर भी खूब हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि सरकार ने अपने मेनिफेस्टो के कितने पूरे किए गए हैं ? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की 15 साल के कुशासन से जनता परेशान थी. जनघोषणा पत्र का लक्ष्य था कि इन वर्षों में जो गरीब और गरीब होते जा रहे थे, बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही थी, इसलिए हमने 36 लक्ष्य निर्धारित किए, जनभावना के अनुरूप बनाया गया था. सीएम ने कहा कि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए.
सीएम ने बताया कि कौन-कौन से वादे पूरे किए गए
सीएम ने कहा कि 'हमने अपने घोषणा पत्र को आत्मसात किया है. हमने अब तक 14 घोषणाएं पूरी कर ली हैं. 2 घंटे के अंदर किसानों का ऋण माफ किया. आदिवासियों की जमीन वापस की. इसके अलावा लघुवनोपज 7 थे, उसे 52 कर दिया गया. 38 लाख परिवारों का बिजली बिल हाफ किया.' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 18 हजार करोड़ वापस करवा दीजिए, सारी घोषणाएं पूरी कर दी जाएंगी.
इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकती. सिर्फ 5 वादों पर अटक गए हैं. धान के समर्थन मूल्य पर कौशिक ने सरकार पर निशाना साधना शुरू किया. शराबबंदी पर भी विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल पूछे.
मंडी शुल्क पर हंगामा
मंडी शुल्क बढ़ाने के सवाल पर भी नेता प्रतिपक्ष और सीएम भूपेश बघेल आमने-सामने हुए. मंडी शुल्क को लेकर धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि सरकार मंडी शुल्क समाप्त करने की बात करती है, लेकिन शुल्क बढ़ाए जा रही है. इस पर सीएम ने कहा कि हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे. उन्होंने उन घोषणाओं की जानकारी दी, जिन्हें पूरा करने की बात वो करते हैं. नेता प्रतिपक्ष के सवाल और सीएम के जवाब पर सदन में तीखी बहस होती रही.
पीडीएस को लेकर सवाल
विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि हर महीने 1 रुपए की दर से 25 किलो चावल देने और 10 लाख युवाओं को सामुदायिक विकास के लिए 2.5 लाख रुपए प्रति महीने दिए जाने का वादा सरकार ने किया था. इसे कब तक पूरा किया जाएगा? इस पर सीएम ने जवाब दिया कि सारे राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया. 56 लाख परिवारों को हम राशन दे रहे हैं.