रायपुर :9 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा उनका भव्य स्वागत (JP Nadda visit in Chhattisgarh ) करेगी. जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, ने प्रेस वार्ता आयोजित की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर होने जा रहा हैं. 9 सितंबर को जेपी नड्डा का आगमन होना हैं जिसे लेकर प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष (Chhattisgarh bjp mega show in raipur ) हैं. "
रायपुर में जेपी नड्डा के स्वागत की भव्य तैयारी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " भाजपा के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने, उनके मार्गर्शन और उद्बोधन सुनने उत्साहित हैं और प्रदेशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं. हमारी तैयारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक, विधानसभा स्तरीय बैठक पूर्ण हो चुकी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा छत्तीसगढ़ के लंबे समय तक प्रभारी रहे हैं और हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके साथ काम करने व बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला हैं. "
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दौरा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " जे.पी नड्डा का विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बनने के बाद छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आगमन हो रहा हैं. यह हम सभी के लिए गर्व का विषय हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का ऐतिहासिक आत्मीय और छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरूप स्वागत के लिए हम सभी तैयार हैं."
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड मैप
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आगमन 9 सितंबर की सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में होगा.
- रायपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भव्य अंदाज में स्वागत करेंगे.
- भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अलग अंदाज में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करेंगे.
- मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले की अगुवाई भाजयुमो के कार्यकर्ता करेंगे और एयरपोर्ट से तेलीबांधा पहुंचेंगे.
- तेलीबांधा से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का काफिला भव्य रोड शो के रूप में प्रस्थान करेगा. जहां रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
- रोड शो के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरूप परंपरागत अंदाज में आत्मीय स्वागत किया जाएगा. पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद से स्वागत के साथ रोड शो भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न होगा.
- कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक और सांसदों की बैठक लेंगे.