ETV Bharat / city

road politics in chhattisgarh : सड़क के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की जंग

road politics in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मामला थमा भी नहीं था कि अब विपक्ष ने खराब सड़कों के मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष लगातार प्रदेश के खराब सड़कों की फोटो वीडियो सहित आंकड़े जारी कर रहा है. वहीं सत्तापक्ष सड़क निर्माण में घोटाला होने का राग अलाप रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की है कि प्रदेश में कितनी सड़कों का निर्माण कब हुआ.

सड़क के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की जंग
सड़क के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की जंग
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:29 PM IST

रायपुर : बीजेपी में छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों के लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं कांग्रेस भी भाजपा के आंकड़ों को गलत बताते हुए उल्टा उनके द्वारा निर्मित सड़क को ही खराब बता रही है और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. ऐसे में प्रदेश में किस सरकार के समय कितने किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ. वर्तमान में प्रदेश में कितने किलोमीटर सड़क है. इन सड़क की क्या स्थिति है. इसे जानने की कोशिश की ईटीवी भारत ने. सबसे पहले बात करते हैं खराब सड़कों को लेकर पक्ष-विपक्ष और सरकार के द्वारा लगाए जा रहे आरोप प्रत्यारोप (BJP Congress war on road) पर.

सड़क के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की जंग
सरोज पाण्डेय ने सड़क का वीडियो किया था वायरल : हाल ही में भाजपा सांसद सरोज पांडे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. जिसमें वे एक खराब सड़क को लेकर उसके बारे में जानकारी देती नजर आई. उसके लिए उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इस वीडियो के जारी होते ही विपक्ष एक के बाद एक राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.राजेश मूणत ने भी साधा निशाना : पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राजेश मूणत का कहना है कि कांग्रेसियों को विकास के काम से कोई लेना देना नहीं है. राजधानी में भी ऐसे कई उदाहरण हैं. मैं यदि जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव जांजगीर, सुकमा, कोंटा, नारायणपुर बीजापुर की बात करूं कहीं सड़कों पर काम नहीं हो रहा. पीडब्ल्यूडी का प्रतिवेदन पढ़ लें पता चलेगा कि भाजपा के समय में कितना कहां काम हुआ. सिर्फ राजनीतिक मुद्दे बनाकर पब्लिक के बीच फेंक दो इससे कोई काम नहीं होता. जो मैंने रोड स्वीकृत किए. वही बना लें तो बहुत होगा.''पूर्व सीएम ने दिया था सड़क पर बयान : वहीं कुछ दिन पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला था.डॉक्टर रमन ने कहा था कि प्रदेश में 4 सालों में नई सड़क बनाना तो दूर पुरानी सड़कों का प्रबंधन भी ठीक से नहीं किया है. 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, इस डेढ़ दशक में हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में 60 हजार किमी सड़कों का जाल बिछाया.''
प्रदेश में भाजपा शासनकाल में बनीं कुल सड़क
(आंकड़े बीजेपी ने किए है जारी)
राष्ट्रीय राजमार्ग 3526 किमी
राज्य मार्ग 4176 किमी
मुख्य जिला मार्ग 13729 किमी
जिला ग्रामीण मार्ग11501 किमी
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग 24775 किमी
मुख्यमंत्री सड़क योजना4376 किमी
कुल - 62083 किमी

कांग्रेस का आरोप कागजों में बनीं सड़क यानी बीजेपी शासन में घोटाला : डॉ रमन सिंह के द्वारा दिए गए इस बयान को कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से भाजपा शासनकाल में बनाए गए सड़कों का हिसाब मांगा है. कांग्रेस का कहना है कि डॉ रमन सिंह के शासनकाल में प्रदेश में 60 हजार किलोमीटर सड़क बनाए जाने का दावा किया जा रहा है.जबकि छत्तीसगढ़ में कुल 32800 किलोमीटर सड़क है. तो बाकी सड़क डॉक्टर रमन सिंह ने कहां बनवा दी. डॉक्टर रमन सिंह सड़कों को लेकर पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं, यदि 60 हजार किलोमीटर में से महज 32800 किलोमीटर सड़क ही बनी है, तो बाकी 27200 किलोमीटर सड़क क्या सिर्फ कागजों पर बनाई गई. एक अनुमान के मुताबिक 1 किलोमीटर सड़क बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत आती है. इस हिसाब से बाकी सड़क बनाने में लगभग 81600 करोड़ का घपला हुआ है.इस मामले को लेकर कांग्रेस ने तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से हिसाब मांगा है.'' हालांकि घटिया सड़क निर्माण मामले को लेकर सरकार के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने चुप्पी साधी है, उन्होंने सवाल के जवाब में कुछ भी नहीं (road politics in chhattisgarh ) कहा.

आइए एक नजर डालते हैं सड़क निर्माण के आंकड़ों पर :

33 हजार किलोमीटर सड़क का प्रदेश में हुआ निर्माण : छत्तीसगढ़ में सड़कों की कुल लंबाई 33 हजार 23 किलोमीटर है. इसमें 3605.8 किलोमीटर नेशनल हाईवे की सड़क है. 4 हजार 137 किलोमीटर स्टेट हाईवे, 11,580 किलोमीटर जिले में बनी सड़कों की लंबाई और 13,780 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की लंबाई है. 3605.8 किलोमीटर में 20 नेशनल हाईवे की सड़कें हैं.

सड़क निर्माण कि 73 परियोजनाएं पूरी : छत्तीसगढ़ में 1,754 किलोमीटर सड़क 2019-20 में बनाई गई हैं. केंद्रीय राजमार्ग निधि (Central Highways Fund) से राज्य में 96 सड़क निर्माण कार्य के लिए 2,214 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी. इसमें अब तक कुल 73 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. 26 परियोजनाओं पर काम जारी है. इन निर्माण कार्यों पर 2003 से 2020 तक 1,473 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. ये आंकड़े 3 मार्च 2020 तक के हैं.

3 साल में 3 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य : साल 2020-21 में कुल 75 निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं. 24 परियोजनाओं पर अब भी काम जारी है. इन परियोजनाओं के लिए 1,524 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 33,023 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. अगले तीन साल में Annuity/BOT/Loan (ADB) के तहत 15 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 3 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना है.


छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई सड़क परियोजनाएं

सड़कों के नाम लंबाई (किलोमीटर) अनुमानित खर्च (करोड़ में)
दुर्ग- उताई पाटन अभनपुर रोड 48 230.29
परपोड़ी-देहरादून-मोहभाटा,महोतरा रोड 19 59
कुम्हारी अहिवारा-धमधा रोड। 42 203.7
नानकत्ती दनिया-बोरी-पुरडा लिटिया रोड 20 61.45
अटरिया दनिया रोड 10 32.24
अमोड़ी-मड़वा-पवनी रोड। 19.3 74.22
कटघोरा-हरदीबाजार बलौदा अकलतरा रोड42.5 215.04
बारपाली - मड़वा-गिरौदपुरी रोड- 9.8 40.54
जगदलपुर बाईपास रोड 20 96.32
जगदलपुर- बैलाडीला रोड 36.4 167.02
अंबिकापुर-दरिमा नवनगर रोड 24 89.71
बसंतपुर पेंड्रा मरवाही रोड 77 261.16


रायपुर : बीजेपी में छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों के लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं कांग्रेस भी भाजपा के आंकड़ों को गलत बताते हुए उल्टा उनके द्वारा निर्मित सड़क को ही खराब बता रही है और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. ऐसे में प्रदेश में किस सरकार के समय कितने किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ. वर्तमान में प्रदेश में कितने किलोमीटर सड़क है. इन सड़क की क्या स्थिति है. इसे जानने की कोशिश की ईटीवी भारत ने. सबसे पहले बात करते हैं खराब सड़कों को लेकर पक्ष-विपक्ष और सरकार के द्वारा लगाए जा रहे आरोप प्रत्यारोप (BJP Congress war on road) पर.

सड़क के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की जंग
सरोज पाण्डेय ने सड़क का वीडियो किया था वायरल : हाल ही में भाजपा सांसद सरोज पांडे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. जिसमें वे एक खराब सड़क को लेकर उसके बारे में जानकारी देती नजर आई. उसके लिए उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इस वीडियो के जारी होते ही विपक्ष एक के बाद एक राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.राजेश मूणत ने भी साधा निशाना : पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राजेश मूणत का कहना है कि कांग्रेसियों को विकास के काम से कोई लेना देना नहीं है. राजधानी में भी ऐसे कई उदाहरण हैं. मैं यदि जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव जांजगीर, सुकमा, कोंटा, नारायणपुर बीजापुर की बात करूं कहीं सड़कों पर काम नहीं हो रहा. पीडब्ल्यूडी का प्रतिवेदन पढ़ लें पता चलेगा कि भाजपा के समय में कितना कहां काम हुआ. सिर्फ राजनीतिक मुद्दे बनाकर पब्लिक के बीच फेंक दो इससे कोई काम नहीं होता. जो मैंने रोड स्वीकृत किए. वही बना लें तो बहुत होगा.''पूर्व सीएम ने दिया था सड़क पर बयान : वहीं कुछ दिन पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला था.डॉक्टर रमन ने कहा था कि प्रदेश में 4 सालों में नई सड़क बनाना तो दूर पुरानी सड़कों का प्रबंधन भी ठीक से नहीं किया है. 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, इस डेढ़ दशक में हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में 60 हजार किमी सड़कों का जाल बिछाया.''
प्रदेश में भाजपा शासनकाल में बनीं कुल सड़क
(आंकड़े बीजेपी ने किए है जारी)
राष्ट्रीय राजमार्ग 3526 किमी
राज्य मार्ग 4176 किमी
मुख्य जिला मार्ग 13729 किमी
जिला ग्रामीण मार्ग11501 किमी
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग 24775 किमी
मुख्यमंत्री सड़क योजना4376 किमी
कुल - 62083 किमी

कांग्रेस का आरोप कागजों में बनीं सड़क यानी बीजेपी शासन में घोटाला : डॉ रमन सिंह के द्वारा दिए गए इस बयान को कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से भाजपा शासनकाल में बनाए गए सड़कों का हिसाब मांगा है. कांग्रेस का कहना है कि डॉ रमन सिंह के शासनकाल में प्रदेश में 60 हजार किलोमीटर सड़क बनाए जाने का दावा किया जा रहा है.जबकि छत्तीसगढ़ में कुल 32800 किलोमीटर सड़क है. तो बाकी सड़क डॉक्टर रमन सिंह ने कहां बनवा दी. डॉक्टर रमन सिंह सड़कों को लेकर पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं, यदि 60 हजार किलोमीटर में से महज 32800 किलोमीटर सड़क ही बनी है, तो बाकी 27200 किलोमीटर सड़क क्या सिर्फ कागजों पर बनाई गई. एक अनुमान के मुताबिक 1 किलोमीटर सड़क बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत आती है. इस हिसाब से बाकी सड़क बनाने में लगभग 81600 करोड़ का घपला हुआ है.इस मामले को लेकर कांग्रेस ने तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से हिसाब मांगा है.'' हालांकि घटिया सड़क निर्माण मामले को लेकर सरकार के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने चुप्पी साधी है, उन्होंने सवाल के जवाब में कुछ भी नहीं (road politics in chhattisgarh ) कहा.

आइए एक नजर डालते हैं सड़क निर्माण के आंकड़ों पर :

33 हजार किलोमीटर सड़क का प्रदेश में हुआ निर्माण : छत्तीसगढ़ में सड़कों की कुल लंबाई 33 हजार 23 किलोमीटर है. इसमें 3605.8 किलोमीटर नेशनल हाईवे की सड़क है. 4 हजार 137 किलोमीटर स्टेट हाईवे, 11,580 किलोमीटर जिले में बनी सड़कों की लंबाई और 13,780 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की लंबाई है. 3605.8 किलोमीटर में 20 नेशनल हाईवे की सड़कें हैं.

सड़क निर्माण कि 73 परियोजनाएं पूरी : छत्तीसगढ़ में 1,754 किलोमीटर सड़क 2019-20 में बनाई गई हैं. केंद्रीय राजमार्ग निधि (Central Highways Fund) से राज्य में 96 सड़क निर्माण कार्य के लिए 2,214 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी. इसमें अब तक कुल 73 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. 26 परियोजनाओं पर काम जारी है. इन निर्माण कार्यों पर 2003 से 2020 तक 1,473 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. ये आंकड़े 3 मार्च 2020 तक के हैं.

3 साल में 3 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य : साल 2020-21 में कुल 75 निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं. 24 परियोजनाओं पर अब भी काम जारी है. इन परियोजनाओं के लिए 1,524 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 33,023 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. अगले तीन साल में Annuity/BOT/Loan (ADB) के तहत 15 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 3 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना है.


छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई सड़क परियोजनाएं

सड़कों के नाम लंबाई (किलोमीटर) अनुमानित खर्च (करोड़ में)
दुर्ग- उताई पाटन अभनपुर रोड 48 230.29
परपोड़ी-देहरादून-मोहभाटा,महोतरा रोड 19 59
कुम्हारी अहिवारा-धमधा रोड। 42 203.7
नानकत्ती दनिया-बोरी-पुरडा लिटिया रोड 20 61.45
अटरिया दनिया रोड 10 32.24
अमोड़ी-मड़वा-पवनी रोड। 19.3 74.22
कटघोरा-हरदीबाजार बलौदा अकलतरा रोड42.5 215.04
बारपाली - मड़वा-गिरौदपुरी रोड- 9.8 40.54
जगदलपुर बाईपास रोड 20 96.32
जगदलपुर- बैलाडीला रोड 36.4 167.02
अंबिकापुर-दरिमा नवनगर रोड 24 89.71
बसंतपुर पेंड्रा मरवाही रोड 77 261.16


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.