ETV Bharat / city

CG assembly election 2023: भाजपा को भक्ति गीतों का सहारा, सरकार की नाकामियों को कर रहे उजागर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी है तो भाजपा खोई सत्ता वापस पाने नई नई तरकीब लगा रही है. छत्तीसगढ़ भाजपा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव है. उसमें भी भक्ति गीतों के जरिए सरकार की खामी जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इधर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने शुरू से ही भगवान के नाम पर राजनीति की है. अब माता के भजनों और जस गीत को अपना हथियार बनाया है. इसके लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. BJP active on social media with devotional songs

BJP active on social media with devotional songs
भाजपा को भक्ति गीतों का सहारा
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सक्रिय हो गई है. सरकार को घेरने के लिए भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है. इसी के तहत भाजपाइयों ने अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अपना हथियार बनाया है. खास बात यह है कि इसमें भाजपाई कुछ भक्ति गीतों के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रही है. इस वीडियो में सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया है. जिसमें बताया गया है छत्तीसगढ़ की सड़कें कितनी खराब है. लोग पैदल लेटते हुए मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे हैं और सड़क बनवाने की देवी मां से अपील कर रहे हैं, लेकिन अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपनी आदत के अनुसार हिंदुओं की देवी देवताओं की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है. BJP active on social media with devotional songs

भाजपा को भक्ति गीतों का सहारा कांग्रेस ने बताया भगवान का अपमान

क्या है यह वीडियो: राज्यसभा सांसद सोरज पांडे का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सांसद सरोज पांडे सड़क पर खड़ी होकर खस्ताहाल सड़कों पर भूपेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि गड्ढे पर सड़क है या सड़क पर गड्ढा. इसके कुछ ही दिन बाद रायगढ़ के जस गीतकार राकेश शर्मा ने एक एलबम जारी किया. जिसमें रायगढ़ से घरघोड़ा तक की खस्ताहाल सड़क पर लेट-लेट कर दूरी तय करते हुए गायक ने अपना वीडियो शूट किया. यह वीडियो अब चर्चा में है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है और सरकार पर हमला बोला है.

खेल सिर्फ बहाना, वोटर्स हैं निशाना !

सरकार की नाकामियों को कर रहे उजागर: भाजपा चुनाव के नजदीक आते ही सक्रिय हो गई है. सोशल मीडिया पर नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी हर एक मुद्दे को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. भाजपा नेता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Former Minister Kedar Kashyap) का कहना है कि भाजपा लगातार जिले से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में लगी है और लगातार सरकार के मामलों को उजागर करने का भरपूर प्रयास करती है. कांग्रेस सरकार की लगातार जितनी भी योजनाएं हैं उनपर भ्रष्टाचार कर रही है. अनेकों मामले में धरना प्रदर्शन होते हैं. सरकार के खिलाफ आजावज उठाते हैं. सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा माध्यम पूरे देश के लिए बन चुका है. उसके प्रभाव से कोई नकार नहीं सकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगी हुई है. हमारे नेतागण इस प्रकार के कार्य में भी लगे हुए हैं."

गंगरेल रिसॉर्ट में भाजपा ने बनाई मिशन 2023 की रणनीति

भाजपा देवी देवताओं के नाम पर कर रही राजनीति: भाजपाइयों की ओर से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किए जाने के बाद कांग्रेस का कहना है कि भाजपा आदत के अनुसार हिंदी देवी देवताओं का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा " भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने जिस प्रकार से जस गीत और माता दर्शन का सहारा लिया है. यह बेहद खेद जनक है. भाजपा ने माता रानी के साथ जस गीत का अपमान किया है. भाजपा को अपने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के इस हरकत के लिए जस गीत और माता रानी के साथ प्रदेश की पौने 3 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है. वे मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है. ऐसे में भाजपा अपने आदतन अनुसार हिंदुओं के देवी देवताओं के आड़ में छिपकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलकर अपनी घिनौनी राजनीति मंसूबों को पूरा करना चाहती है. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपाइयों को माफ नहीं करेगी. भाजपा को माता रानी के अपमान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. "


रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सक्रिय हो गई है. सरकार को घेरने के लिए भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है. इसी के तहत भाजपाइयों ने अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अपना हथियार बनाया है. खास बात यह है कि इसमें भाजपाई कुछ भक्ति गीतों के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रही है. इस वीडियो में सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया है. जिसमें बताया गया है छत्तीसगढ़ की सड़कें कितनी खराब है. लोग पैदल लेटते हुए मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे हैं और सड़क बनवाने की देवी मां से अपील कर रहे हैं, लेकिन अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपनी आदत के अनुसार हिंदुओं की देवी देवताओं की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है. BJP active on social media with devotional songs

भाजपा को भक्ति गीतों का सहारा कांग्रेस ने बताया भगवान का अपमान

क्या है यह वीडियो: राज्यसभा सांसद सोरज पांडे का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सांसद सरोज पांडे सड़क पर खड़ी होकर खस्ताहाल सड़कों पर भूपेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि गड्ढे पर सड़क है या सड़क पर गड्ढा. इसके कुछ ही दिन बाद रायगढ़ के जस गीतकार राकेश शर्मा ने एक एलबम जारी किया. जिसमें रायगढ़ से घरघोड़ा तक की खस्ताहाल सड़क पर लेट-लेट कर दूरी तय करते हुए गायक ने अपना वीडियो शूट किया. यह वीडियो अब चर्चा में है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है और सरकार पर हमला बोला है.

खेल सिर्फ बहाना, वोटर्स हैं निशाना !

सरकार की नाकामियों को कर रहे उजागर: भाजपा चुनाव के नजदीक आते ही सक्रिय हो गई है. सोशल मीडिया पर नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी हर एक मुद्दे को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. भाजपा नेता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Former Minister Kedar Kashyap) का कहना है कि भाजपा लगातार जिले से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में लगी है और लगातार सरकार के मामलों को उजागर करने का भरपूर प्रयास करती है. कांग्रेस सरकार की लगातार जितनी भी योजनाएं हैं उनपर भ्रष्टाचार कर रही है. अनेकों मामले में धरना प्रदर्शन होते हैं. सरकार के खिलाफ आजावज उठाते हैं. सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा माध्यम पूरे देश के लिए बन चुका है. उसके प्रभाव से कोई नकार नहीं सकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगी हुई है. हमारे नेतागण इस प्रकार के कार्य में भी लगे हुए हैं."

गंगरेल रिसॉर्ट में भाजपा ने बनाई मिशन 2023 की रणनीति

भाजपा देवी देवताओं के नाम पर कर रही राजनीति: भाजपाइयों की ओर से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किए जाने के बाद कांग्रेस का कहना है कि भाजपा आदत के अनुसार हिंदी देवी देवताओं का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा " भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने जिस प्रकार से जस गीत और माता दर्शन का सहारा लिया है. यह बेहद खेद जनक है. भाजपा ने माता रानी के साथ जस गीत का अपमान किया है. भाजपा को अपने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के इस हरकत के लिए जस गीत और माता रानी के साथ प्रदेश की पौने 3 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है. वे मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है. ऐसे में भाजपा अपने आदतन अनुसार हिंदुओं के देवी देवताओं के आड़ में छिपकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलकर अपनी घिनौनी राजनीति मंसूबों को पूरा करना चाहती है. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपाइयों को माफ नहीं करेगी. भाजपा को माता रानी के अपमान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. "


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.