ETV Bharat / city

पहले कोरोना और अब प्रशासन की नीतियों से रायपुर में कपड़ा व्यवसाय का 'बेड़ा गर्क'

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 7:21 PM IST

रायपुर में मध्य भारत का सबसे बड़ा पंडरी कपड़ा मार्केट (textile market) के कारोबारियों में इन दिनों व्यवसाय को लेकर हड़कंप है. पहले कोरोना (corona) का संक्रमण और अब ट्रैफिक (traffic) बहाली के नाम पर मार्केट से निकट बस स्टैंड को स्थानांतरित (transferred) किए जाने के प्रशासन के प्रयास से कारोबारियों की रोजी-रोटी पर ही संकट खड़ा हो गया है.

pandri bus stand
पंडरी कपड़ा मार्केट

रायपुरः राजधानी में मध्य भारत का सबसे बड़े पंडरी कपड़ा मार्केट (Pandri Textile Market) में कोरोना का असर साफ देखने को मिला है. लगभग 30 से 35 फीसदी ग्राहकों की कपड़े की दुकानों पर कोरोना संक्रमण की वजह से कमी आई है. त्योहारी सीजन (festive season) शुरू होने की वजह से कपड़ा व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन पंडरी कपड़ा मार्केट के समीप वाले बस स्टैंड (bus stand) को अब पंडरी से भाटा गांव में शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. कारोबारियों का कहना है कि बस स्टैंड के स्थानांतरण से 10 से 20 फीसदी कारोबार में कमी आ जाएगी. व्यापारी शासन से गुजारिश कर रहे हैं कि सामान को लाने और ले जाने के लिए पंडरी में बस सर्विस (bus service) दी जाए, ताकि उनका नुकसान कम हो.

पंडरी कपड़ा मार्केट पर कोरोना का असर


कोरोना की वजह से हो चुका है बड़ा नुकसान
पंडरी कपड़ा मार्केट की बात की जाय तो यह मध्य भारत का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट (big cloth market) है. यहां से उड़ीसा झारखंड जैसे दूसरे राज्यों के लिए भी कपड़ा जाता है. सालाना 2 हजार करोड़ का व्यापार पंडरी कपड़ा मार्केट में होता है. कोरोना की वजह से 30 से 35 फीसदी का नुकसान कपड़ा कारोबारियों को सहना पड़ा है. हाल के त्योहारी सीजन में हालात कुछ सुधरती नजर आ रही थी और दुकानों पर ग्राहक आना शुरू ही हुए थे कि पंडरी बस स्टैंड शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई. कारोबारियों का कहना है कि दूसरे जिले से ग्राहक पंडरी उतरकर कपड़ा मार्केट में आकर शॉपिंग (Shopping) करते थे, अब वह नहीं आ पाएंगे.

पिछले साल त्योहारी सीजन में नहीं हुई खरीदारी
थोक कपड़ा मार्केट संग अध्यक्ष चंदन वीघानी ने बताया कि पंडरी कपड़ा मार्केट मध्य भारत का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है. पंडरी कपड़ा मार्केट छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पूरे राज्य से लोग यहां पर कपड़ा खरीदने आते हैं. शासन को भी पंडरी कपड़ा मार्केट से काफी रेवेन्यू (revenue) मिलता है. कारोबार काफी अच्छा होता है. करीब-करीब 2000 करोड़ का कारोबारल (2000 crore business) यहां पर होता है लेकिन पहले कोरोना और अब बस स्टैंड शिफ्ट (bus stand shift) करने की कवायद से कारोबार को बड़ा झटका लगेगा.

देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़, भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए अनुदान लागू: भूपेश बघेल

बस स्टैंड शिफ्ट होने से कपड़ा कारोबारियों की बढ़ेगी परेशानी
अभी प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है. अभी पंडरी बस स्टैंड भाटा गांव में शिफ्ट हो रहा है. पहले जय स्तंभ चौक पर था. उसके बाद पंडरी में शिफ्ट हुआ. अब भाटा गांव की तैयारी है. कपड़ा मार्केट पंडरी में होने से बलोदा बाजार, भिलाई, धमतरी से हमारा काफी व्यवसाय होता था. व्यापारी लोग पंडरी बस स्टैंड स्थित कपड़ा मार्केट आकर कपड़ा ले जाते थे. अब भाटा गांव में बस स्टैंड शिफ्ट (bus stand shift) होने की वजह से मार्केट उनकी पहुंच से काफी दूर हो जाएगी. हमारा बहुत बड़ा नुकसान होगा. इसकी भरपाई बहुत मुश्किल है. इससे हमें बहुत दिक्कत होगी.


त्योहारी सीजन में व्यवसाय को लेकर कारोबारियों में हड़कंप
कपड़ा व्यापारी अमित बजाज ने बताया कि कोरोना काल की वजह से हमारा कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. क्योंकि लोग दुकान नहीं आ रहे थे. कई-कई दिन ऐसा होता था कि हम दिन भर दुकान खोलकर बैठे रहते थे लेकिन बोहनी तक नहीं हो पाती थी. वहीं, अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. थोड़े बहुत ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन अभी भी उस तरह की डिमांड ग्राहकों (customers) में ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है. आगे त्योहारी सीजन है. उम्मीद है कि लोग आएंगे, कपड़ा खरीदेंगे. पंडरी में बस स्टैंड रहने की वजह से कई दूसरे जिले के कारोबारी और ग्राहक कपड़ा मार्केट में आकर शॉपिंग करते थे लेकिन अब पंडरी से बस स्टैंड शिफ्ट होने की वजह से हमारे कारोबार पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.

रायपुरः राजधानी में मध्य भारत का सबसे बड़े पंडरी कपड़ा मार्केट (Pandri Textile Market) में कोरोना का असर साफ देखने को मिला है. लगभग 30 से 35 फीसदी ग्राहकों की कपड़े की दुकानों पर कोरोना संक्रमण की वजह से कमी आई है. त्योहारी सीजन (festive season) शुरू होने की वजह से कपड़ा व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन पंडरी कपड़ा मार्केट के समीप वाले बस स्टैंड (bus stand) को अब पंडरी से भाटा गांव में शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. कारोबारियों का कहना है कि बस स्टैंड के स्थानांतरण से 10 से 20 फीसदी कारोबार में कमी आ जाएगी. व्यापारी शासन से गुजारिश कर रहे हैं कि सामान को लाने और ले जाने के लिए पंडरी में बस सर्विस (bus service) दी जाए, ताकि उनका नुकसान कम हो.

पंडरी कपड़ा मार्केट पर कोरोना का असर


कोरोना की वजह से हो चुका है बड़ा नुकसान
पंडरी कपड़ा मार्केट की बात की जाय तो यह मध्य भारत का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट (big cloth market) है. यहां से उड़ीसा झारखंड जैसे दूसरे राज्यों के लिए भी कपड़ा जाता है. सालाना 2 हजार करोड़ का व्यापार पंडरी कपड़ा मार्केट में होता है. कोरोना की वजह से 30 से 35 फीसदी का नुकसान कपड़ा कारोबारियों को सहना पड़ा है. हाल के त्योहारी सीजन में हालात कुछ सुधरती नजर आ रही थी और दुकानों पर ग्राहक आना शुरू ही हुए थे कि पंडरी बस स्टैंड शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई. कारोबारियों का कहना है कि दूसरे जिले से ग्राहक पंडरी उतरकर कपड़ा मार्केट में आकर शॉपिंग (Shopping) करते थे, अब वह नहीं आ पाएंगे.

पिछले साल त्योहारी सीजन में नहीं हुई खरीदारी
थोक कपड़ा मार्केट संग अध्यक्ष चंदन वीघानी ने बताया कि पंडरी कपड़ा मार्केट मध्य भारत का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है. पंडरी कपड़ा मार्केट छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पूरे राज्य से लोग यहां पर कपड़ा खरीदने आते हैं. शासन को भी पंडरी कपड़ा मार्केट से काफी रेवेन्यू (revenue) मिलता है. कारोबार काफी अच्छा होता है. करीब-करीब 2000 करोड़ का कारोबारल (2000 crore business) यहां पर होता है लेकिन पहले कोरोना और अब बस स्टैंड शिफ्ट (bus stand shift) करने की कवायद से कारोबार को बड़ा झटका लगेगा.

देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़, भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए अनुदान लागू: भूपेश बघेल

बस स्टैंड शिफ्ट होने से कपड़ा कारोबारियों की बढ़ेगी परेशानी
अभी प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है. अभी पंडरी बस स्टैंड भाटा गांव में शिफ्ट हो रहा है. पहले जय स्तंभ चौक पर था. उसके बाद पंडरी में शिफ्ट हुआ. अब भाटा गांव की तैयारी है. कपड़ा मार्केट पंडरी में होने से बलोदा बाजार, भिलाई, धमतरी से हमारा काफी व्यवसाय होता था. व्यापारी लोग पंडरी बस स्टैंड स्थित कपड़ा मार्केट आकर कपड़ा ले जाते थे. अब भाटा गांव में बस स्टैंड शिफ्ट (bus stand shift) होने की वजह से मार्केट उनकी पहुंच से काफी दूर हो जाएगी. हमारा बहुत बड़ा नुकसान होगा. इसकी भरपाई बहुत मुश्किल है. इससे हमें बहुत दिक्कत होगी.


त्योहारी सीजन में व्यवसाय को लेकर कारोबारियों में हड़कंप
कपड़ा व्यापारी अमित बजाज ने बताया कि कोरोना काल की वजह से हमारा कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. क्योंकि लोग दुकान नहीं आ रहे थे. कई-कई दिन ऐसा होता था कि हम दिन भर दुकान खोलकर बैठे रहते थे लेकिन बोहनी तक नहीं हो पाती थी. वहीं, अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. थोड़े बहुत ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन अभी भी उस तरह की डिमांड ग्राहकों (customers) में ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है. आगे त्योहारी सीजन है. उम्मीद है कि लोग आएंगे, कपड़ा खरीदेंगे. पंडरी में बस स्टैंड रहने की वजह से कई दूसरे जिले के कारोबारी और ग्राहक कपड़ा मार्केट में आकर शॉपिंग करते थे लेकिन अब पंडरी से बस स्टैंड शिफ्ट होने की वजह से हमारे कारोबार पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.

Last Updated : Sep 3, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.