मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में 7 मई को मंत्रिमंडलीय उपसमिति की वर्चुअल बैठक होगी. बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को फसल उत्पादकता प्रोत्साहन सहायता दिए जाने के संबंध में कृषि विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भाजपा के प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक लेंगे. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, टीकाकरण अभियान की टीम, कोरोना हेल्प डेस्क टीम, सेवा ही संगठन टीम और जिला अध्यक्ष भी वर्चुअली शामिल होंगे.
भाजयुमो आज मनाएगा ब्लैक डे
छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर रोक लग गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य आज इसका विरोध करेंगे. भाजयुमो के सदस्य सोशल मीडिया और घर पर रहकर इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. भाजयुमो ने आज ब्लैक डे मनाने की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जारी
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज 17 वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 18वां दिन. दंतेवाड़ा में 19वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 22वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 23वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 25वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 28वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 31वां दिन.
कई ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ईस्टर्न रेलवे ने 16 ट्रेनों कौ कैंसिल किया है. ये ट्रेनें आज से ही कैंसिल की गई हैं. ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. इन ट्रेनों के 7 मई से अगले आदेश तक परिचालन पर रोक है. कैंसिल ट्रेनों में दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली शताब्दी ट्रेनें, दिल्ली से चेन्नई, बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों के लिए दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं.
स्टालिन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
डीएमके नेता एमके स्टालिन आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एमके स्टालिन की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायिका के सदस्यों की बैठक 4 मई शाम 6 बजे चेन्नई के अन्ना अरावल्यम स्थित आर्टिस्ट एरिना में होगी. तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे और वोटों की गिनती 2 मई को हुई. जिसमें डीएमके और उसके सहयोगियों को 159 सीटों पर जीत मिली. एमके स्टालिन डीएमके के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
AJL प्लॉट आवंटन मामले में आज होगी सुनवाई
पंचकूला में स्थित विशेष सीबीआई अदालत में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका दिया है. सीबीआई कोर्ट ने मामले में आरोपियों पर धारा 120बी (साजिश रचना), 420 भारतीय दंड संहिता (धोखाधड़ी), 13 (2), 13 1 (डी) (भ्रष्टाचार अधिनियम) के तहत आरोप तय किए हैं. मामले में अगली सुनवाई 7 मई को होगी.
रमजान का आखिरी जुमा आज
मुकद्दस रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा शुक्रवार को है. इसके लिए मौलानाओं ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज पढ़ने की अपील की. गुरुवार को 23वें रोजे पर रोजेदारों ने खूब इबादत की, साथ ही अलविदा की तैयारियां भी पूरी कीं.
हिमाचल प्रदेश में आज से लगेगा कोरोना कर्फ्यू
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. सभी सरकारी और निजी कार्यालय 7 मई 2021 से 16 मई 2021 की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे. स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता आदि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी.
अभिनेत्री एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का जन्मदिन आज
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का आज जन्मदिन है. अमायरा बॉलीवुड में अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है. अमायरा हाल ही में तांडव वेब सीरीज में नजर आई थीं.