सीएम भूपेश बघेल गृह विभाग की लेंगे बैठक
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-7.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज गृह विभाग की बैठक लेंगे. बैठक में चिटफंड घोटाले के पीड़ितों को राहत, जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई, गृह निर्माण मंडल के आवासों का पुलिस हाउसिंग बोर्ड को अंतरण और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की समीक्षा करेंगे.
दिग्विजय सिंह के प्रवास का आखिरी दिन आज
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-5.jpg)
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छत्तीसगढ़(Digvijay Singh in Chhattisgarh) प्रवास पर है. उनके दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है. वे निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं.
दंतेवाड़ा दौरे पर लखमा
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-2.jpg)
दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री और उघोग मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) आज दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. वे दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट के डंकनी सभा कक्ष में विभिन्न शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद एनएमडीसी निपोन मित्तल कंपनी के साथ विशेष बैठक लेंगे.
रायपुर में NSUI का प्रदर्शन
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-3.jpg)
राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर NSUI प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम का विरोध कर रहा है.
आज अंबिकापुर से रायपुर लौटेंगे सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा प्रवास के बाद आज रायपुर लौट रहे हैं. वे सुबह 9 बजे अंबिकापुर से सड़क मार्ग के जरिए रायपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे तक रायपुर पहुंच सकते हैं.
आज से बंगाल विधानसभा का बजट सत्र
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-4.jpg)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( Governor Jagdeep Dhankhar) के अभिभाषण के साथ पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा (West Bengal Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) शुक्रवार दोपहर दो बजे से शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी के मद्देजनर इस अधिवेशन में विधायकों (MLA) के बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन किए गए हैं. सोशल डिस्टैंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए कुछ विधायकों को अधिवेशन कक्ष के दर्शक दीर्घा और रिपोर्टर्स गैलरी में भी बैठाने की व्यवस्था की जा रही है.
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में आज सुनवाई
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-10.jpg)
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.
आज Interim Compliance Report जारी करेगी फेसबुक
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-9.jpg)
Facebook ने आज एक अंतरिम रिपोर्ट प्रकाशित करेगी, इसमें 15 मई से 15 जून के बीच हटाए गए कंटेंट की पूरी जानकारी होगी. वहीं, आखिरी रिपोर्ट 15 जुलाई को प्रकाशित होगी.
सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी आज करेंगे सरेंडर
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-8.jpg)
ड्रग्स केस मामले में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को दस दिन के लिए अंतरिम जमानत मिली थी, आज वह सरेंडर करेंगे.
अस्पताल से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को मिल सकती है छुट्टी
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-6.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की हालत अब स्थिर है. उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. उन्हें निमोनिया होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 70 वर्षीय शाह को मंगलवार को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आज है शीतलाष्टमी की पूजा
![big-news-and-programs-of-2-july](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12329133_img-1.jpg)
आज शीतलाष्टमी की पूजा है. शीतला माता (Maa Sheetala) साफ-सफाई, स्वच्छता और आरोग्य की देवी हैं. शीतला माता अपने हाथों में सूप, झाड़ू, नीम के पत्ते और कलश धारण करती हैं, जो कि स्वच्छता और रोग प्रतिरोधकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से परिवार के लोगों को रोग (Disease), दोष और बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है.