छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की रफ्तार में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को कुल 142 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी रही. छत्तीसगढ़ में कुल 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. जिनमें 142 कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 2 अगस्त तक एक करोड़ 23 लाख 59 हजार 803 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 99 लाख 78 हजार 316 लोगों को इसका पहला टीका और 23 लाख 81 हजार 487 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.
LIVE BREAKING: छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, कुल 142 नए कोरोना केस हुए दर्ज - big news of today
22:56 August 03
छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, कुल 142 नए कोरोना केस हुए दर्ज
18:40 August 03
दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वालों को करानी होगी कोरोना जांच
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को अब कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है. निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट में यात्रियों को कोरोना जांच करानी होगी. यह नियम 8 अगस्त से लागू कर दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह दिशा निर्देश जारी किए हैं.
17:48 August 03
बृहस्पति सिंह के बिगड़े बोल, पत्रकारों को बोला अनपढ़ आदिवासी टाइप सवाल मत पूछिए
सरगुजा से बड़ी खबर है. यहां विधायक बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों को आदिवासी करार दे दिया. सवाल पूछने पर भड़के बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सरगुजा के अनपढ़ आदिवासी टाइप सवाल मत पूछिए. बृहस्पति सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि किसी ने आपको सीखाकर सवाल पूछने के लिए भेजा है.
17:35 August 03
सूरजपुर में 2 छात्राएं और एक छात्र कोरोना पॉजिटिव
सूरजपुर में स्कूल खुलते ही 3 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. आपको बता दे कि प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खोले गए थे. जिसके बाद 12वीं की 2 छात्राएं और 10वीं का एक छात्र कोरोना संक्रित मिला है. स्कूल को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
16:49 August 03
जांजगीर में 8 साल की बच्ची से रेप, आरोपी को सख्त सजा देने की मांग
जांजगीर चांपा में 8 साल की बच्ची से रेप के केस में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गांव के लोगों ने इस मामले में एसपी से मुलाकात कर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. पूरे गांव के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे थे.
14:09 August 03
कोरोना मरीजों के लिए हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 30187 बेड खाली
स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30187 बेड है.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड :- 30187
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10147
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8311
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15484
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14237
टोटल एचडीयू बेड :- 1518
खाली एचडीयू बेड :- 1149
टोटल आईसीयू बेड :- 2739
खाली आईसीयू बेड :- 1517
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 996
खाली वेंटिलेटर :- 560
10:45 August 03
big breaking of today 3 august
कांकेर: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का आखिरी दिन
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
दुर्गकोंदूल विकासखंड मुख्यालय में दुकानें बंद
नक्सली पर्चा, बैनर व स्मारक मिलने से दहशत का माहौल
22:56 August 03
छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, कुल 142 नए कोरोना केस हुए दर्ज
छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की रफ्तार में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को कुल 142 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी रही. छत्तीसगढ़ में कुल 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. जिनमें 142 कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 2 अगस्त तक एक करोड़ 23 लाख 59 हजार 803 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 99 लाख 78 हजार 316 लोगों को इसका पहला टीका और 23 लाख 81 हजार 487 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.
18:40 August 03
दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वालों को करानी होगी कोरोना जांच
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को अब कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है. निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट में यात्रियों को कोरोना जांच करानी होगी. यह नियम 8 अगस्त से लागू कर दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह दिशा निर्देश जारी किए हैं.
17:48 August 03
बृहस्पति सिंह के बिगड़े बोल, पत्रकारों को बोला अनपढ़ आदिवासी टाइप सवाल मत पूछिए
सरगुजा से बड़ी खबर है. यहां विधायक बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों को आदिवासी करार दे दिया. सवाल पूछने पर भड़के बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सरगुजा के अनपढ़ आदिवासी टाइप सवाल मत पूछिए. बृहस्पति सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि किसी ने आपको सीखाकर सवाल पूछने के लिए भेजा है.
17:35 August 03
सूरजपुर में 2 छात्राएं और एक छात्र कोरोना पॉजिटिव
सूरजपुर में स्कूल खुलते ही 3 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. आपको बता दे कि प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खोले गए थे. जिसके बाद 12वीं की 2 छात्राएं और 10वीं का एक छात्र कोरोना संक्रित मिला है. स्कूल को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
16:49 August 03
जांजगीर में 8 साल की बच्ची से रेप, आरोपी को सख्त सजा देने की मांग
जांजगीर चांपा में 8 साल की बच्ची से रेप के केस में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गांव के लोगों ने इस मामले में एसपी से मुलाकात कर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. पूरे गांव के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे थे.
14:09 August 03
कोरोना मरीजों के लिए हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 30187 बेड खाली
स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30187 बेड है.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड :- 30187
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10147
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8311
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15484
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14237
टोटल एचडीयू बेड :- 1518
खाली एचडीयू बेड :- 1149
टोटल आईसीयू बेड :- 2739
खाली आईसीयू बेड :- 1517
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 996
खाली वेंटिलेटर :- 560
10:45 August 03
big breaking of today 3 august
कांकेर: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का आखिरी दिन
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
दुर्गकोंदूल विकासखंड मुख्यालय में दुकानें बंद
नक्सली पर्चा, बैनर व स्मारक मिलने से दहशत का माहौल