ETV Bharat / city

LIVE BREAKING: राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का तबादला - रायपुर में बारिश

big-breaking-of-today-24-august
बड़ी खबर
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 7:37 PM IST

19:36 August 24

राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर: राज्य सरकार ने प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का तबादला किया है. सौमिल रंजन चौबे जनसंपर्क विभाग के उप सचिव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संवाद के एडिश्नल सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे. सौमिल रंजन चौबे सीईओ सूडा के साथ-साथ उप संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, उप सचिव जनसंपर्क और एडिश्नल सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद की भी जिम्मेदारी का वहन करेंगे.  

इसके साथ ही चिरमिरी नगर पालिका निगम की कमिश्नर योगिता देवांगन को संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार बनाया गया है. जबकि दंतेवाड़ा की संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत को चिरमिरी निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं साल 2015 बैच के डॉ विभोर अग्रवाल को जनसंपर्क अवर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें जीएडी का संयुक्त कलेक्टर भी बनाया गया है.

15:25 August 24

रायपुर चाकूबाजी केस में 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के फुंडहर चौक में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तेलीबांधा पुलिस ने यह कार्रवाई की है. रविवार रात को इशाक अली नाम के शख्स को मामूली विवाद में चाकू मारा गया था. इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे  

15:12 August 24

रायपुर: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. शिक्षक अनुकंपा संघ ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली. इस दौरान अनुकंपा संघ ने कांग्रेस सरकार को अंधी, बहरी और गूंगी सरकार बताया. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की रैली को पुलिस ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास रोका. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 35 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ लोग सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.  

14:59 August 24

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर नहीं हुई चर्चा!

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ CM भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की बैठक में पीएल पुनिया शामिल हुए. मीटिंग के बाद तीनों नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास और योजनाओं पर चर्चा हुई है. लेकिन नेतृत्व परिवर्तन की बात से नेताओं ने इनकार किया.   

13:56 August 24

प्रदेश महिला मोर्चा ने किया DEO ऑफिस का घेराव

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा ने किया DEO ऑफिस का घेराव

सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर स्कूलों में GK की परीक्षा का विरोध

25 में से 12 प्रश्न CM के जीवन से संबंधित होने का आरोप

परीक्षा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महिमा मंडन का आरोप

11:52 August 24

राजधानी में हो रही रिमझिम बारिश

रायपुर: घंटेभर से अलग-अलग हिस्से में हो रही झमाझम बारिश 

मौसम विभाग ने जताई थी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

11:06 August 24

राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे

टीएस सिंहदेव भी राहुल गांधी के घर पहुंचे

सोमवार शाम को रायपुर से दिल्ली पहुंचे थे सीएम भूपेश बघेल

10:44 August 24

रायपुर: कृत्रिम पैरों की मदद से माउंट एलब्रुस पर पहुंचे चित्रसेन साहू

रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवा चित्रसेन साहू ने कायम किया नेशनल रिकॉर्ड

कृत्रिम पैरों की मदद से फतह किया माउंट एलब्रुस

यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है माउंट एलब्रुस

माउंट एलब्रुस की ऊंचाई 5642 मीटर

10:11 August 24

आज शाम 5 बजे ब्रिक्स एनएसए की बैठक

आज शाम 5 बजे ब्रिक्स एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे. 

09:33 August 24

गुरुग्राम: घर से 4 शव बरामद

गुरुग्राम: राजेंद्र पार्क इलाके के एक घर से 4 शव बरामद

पुलिस ने जताया धारदार हथियार से हत्या का शक

एक बच्ची घायल, अस्पताल भेजा

08:36 August 24

big breaking of today 24 august

कोरबा: दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक के बेटे की मौत

ग्राम पंचायत तानाखार में रॉयल बस और कार का एक्सीडेंट

हादसे में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव के बेटे प्रवीण ध्रुव की मौत

एक्सीडेंट में बांगो सब स्टेशन के JE और लाइन हेल्पल की भी मौत

मृतक JE का नाम कुशाल कंवर और लाइन हेल्पर शंकर पोर्ते की भी मौत

19:36 August 24

राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर: राज्य सरकार ने प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का तबादला किया है. सौमिल रंजन चौबे जनसंपर्क विभाग के उप सचिव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संवाद के एडिश्नल सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे. सौमिल रंजन चौबे सीईओ सूडा के साथ-साथ उप संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, उप सचिव जनसंपर्क और एडिश्नल सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद की भी जिम्मेदारी का वहन करेंगे.  

इसके साथ ही चिरमिरी नगर पालिका निगम की कमिश्नर योगिता देवांगन को संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार बनाया गया है. जबकि दंतेवाड़ा की संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत को चिरमिरी निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं साल 2015 बैच के डॉ विभोर अग्रवाल को जनसंपर्क अवर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें जीएडी का संयुक्त कलेक्टर भी बनाया गया है.

15:25 August 24

रायपुर चाकूबाजी केस में 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के फुंडहर चौक में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तेलीबांधा पुलिस ने यह कार्रवाई की है. रविवार रात को इशाक अली नाम के शख्स को मामूली विवाद में चाकू मारा गया था. इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे  

15:12 August 24

रायपुर: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. शिक्षक अनुकंपा संघ ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली. इस दौरान अनुकंपा संघ ने कांग्रेस सरकार को अंधी, बहरी और गूंगी सरकार बताया. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की रैली को पुलिस ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास रोका. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 35 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ लोग सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.  

14:59 August 24

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर नहीं हुई चर्चा!

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ CM भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की बैठक में पीएल पुनिया शामिल हुए. मीटिंग के बाद तीनों नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास और योजनाओं पर चर्चा हुई है. लेकिन नेतृत्व परिवर्तन की बात से नेताओं ने इनकार किया.   

13:56 August 24

प्रदेश महिला मोर्चा ने किया DEO ऑफिस का घेराव

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा ने किया DEO ऑफिस का घेराव

सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर स्कूलों में GK की परीक्षा का विरोध

25 में से 12 प्रश्न CM के जीवन से संबंधित होने का आरोप

परीक्षा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महिमा मंडन का आरोप

11:52 August 24

राजधानी में हो रही रिमझिम बारिश

रायपुर: घंटेभर से अलग-अलग हिस्से में हो रही झमाझम बारिश 

मौसम विभाग ने जताई थी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

11:06 August 24

राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे

टीएस सिंहदेव भी राहुल गांधी के घर पहुंचे

सोमवार शाम को रायपुर से दिल्ली पहुंचे थे सीएम भूपेश बघेल

10:44 August 24

रायपुर: कृत्रिम पैरों की मदद से माउंट एलब्रुस पर पहुंचे चित्रसेन साहू

रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवा चित्रसेन साहू ने कायम किया नेशनल रिकॉर्ड

कृत्रिम पैरों की मदद से फतह किया माउंट एलब्रुस

यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है माउंट एलब्रुस

माउंट एलब्रुस की ऊंचाई 5642 मीटर

10:11 August 24

आज शाम 5 बजे ब्रिक्स एनएसए की बैठक

आज शाम 5 बजे ब्रिक्स एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे. 

09:33 August 24

गुरुग्राम: घर से 4 शव बरामद

गुरुग्राम: राजेंद्र पार्क इलाके के एक घर से 4 शव बरामद

पुलिस ने जताया धारदार हथियार से हत्या का शक

एक बच्ची घायल, अस्पताल भेजा

08:36 August 24

big breaking of today 24 august

कोरबा: दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक के बेटे की मौत

ग्राम पंचायत तानाखार में रॉयल बस और कार का एक्सीडेंट

हादसे में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव के बेटे प्रवीण ध्रुव की मौत

एक्सीडेंट में बांगो सब स्टेशन के JE और लाइन हेल्पल की भी मौत

मृतक JE का नाम कुशाल कंवर और लाइन हेल्पर शंकर पोर्ते की भी मौत

Last Updated : Aug 24, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.