सीएम भूपेश बघेल सोमवार को लखीमपुर के दौरे पर जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा है कि यूपी में जो हुआ है वह अक्षम्य है. मैं भी किसान का बेटा हूं किसान हूं इसलिए किसान का दर्द समझता हूं. सीएम ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए मैं सोमवार को लखीमपुर जाउंगा.
लखीमपुर में हुआ बवाल, 6 लोगों की मौत
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियों में आग लगा दी है. स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी भेजा है. बवाल में कुल छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.