झीरम घाटी हत्याकांड मामले में NIA की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. NIA की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने कोर्ट से समय की मांग की है. इस मामले में NIA की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बहस करेंगे. असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल के समय की मांग को HC ने स्वीकार किया है. अब इस केस की सुनवाई 15 सितंबर को होगी.
आपको बता दें कि इससे पहले झीरम नक्सली हमले पर एनआईए ने जांच पूरी कर ली थी. उसके बाद राज्य सरकार ने जांच शुरू कर दी. जिस पर एनआईए ने आपत्ति जताई और हाईकोर्ट पहुंचकर राज्य सरकार की जांच को चुनौती दी. उसी मामले में सुनवाई हो रही है.