ETV Bharat / city

BIG BREAKING: कवर्धा हिंसा में पुलिस ने दुर्गेश देवांगन को किया गिरफ्तार - SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 8:04 PM IST

20:03 October 19

कवर्धा हिंसा में पुलिस ने दुर्गेश देवांगन को किया गिरफ्तार

कवर्धा हिंसा मामले में दुर्गेश देवांगन को रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर के माना इलाके से इसकी गिरफ्तारी हुई है. कवर्धा पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से इसे गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्गेश को माना इलाके के एक शादी हाल में वह छिपा हुआ था. 

19:43 October 19

मिलिए मंत्री से कार्यक्रम के लिए समन्वयक एवं सह-समन्वयक की नियुक्ति

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मिलिए मंत्री से कार्यक्रम के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला को समन्वयक और डॉ. कमलनयन पटेल को सह-समन्वयक नियुक्त किया गया है

19:01 October 19

सरगुजा में बच्चों की मौत, एनएचएम के अधिकारी डॉ. विश्वनाथ कर रहे जांच

एनएचएम के अधिकारी डॉ. विश्वनाथ रायपुर से पहुंचे अम्बिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू का कर रहे हैं निरीक्षण.निरीक्षण के दौरान विभाग प्रमुख डॉ. सुमन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश भजगावली और अन्य शिशु रोग विशेषज्ञ हैं मौजूद. 2 घंटे से एसएनसीयू के हर यूनिट पर गंभीरता से कर रहे हैं चर्चा.

17:42 October 19

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवा रायपुर स्थित संस्कृति विभाग के डिप्टी डाॅयरेक्टर के सूने मकान को आरोपी अजय कुमार पटेल ने निशाना बनाया था. आरोपी बलौदा बाजार के कसड़ोल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29 हजार रूपये और 1 मोबाइल फोन किया गया है. 

16:21 October 19

बीजेपी और RSS के पास दो लोकप्रिय विषय हैं धर्मांतरण और सांप्रदायिकता-सीएम बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और आरएसएस पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के पास कोई काम नहीं है. छत्तीसगढ़ में किसान आदिवासी मजदूर के हितों की रक्षा हो रही है. छत्तीसगढ़ में युवाओं महिलाओं के हित में भी निर्णय लिए जा रहे हैं. इसलिए अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है

भाजपा और आरएसएस के दो लोकप्रिय विषय हैं. एक धर्मांतरण और दूसरा सांप्रदायिकता. यह दोनों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं. मैने पिछले दिनों बस्तर के आदिवासी संगठनों से बात की है. ऐसी कोई बात नहीं है. जितना हल्ला भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं ऐसा नहीं है. कवर्धा के मामले को ही देख लें. यही लोग हैं जो दूसरे शहरों में जाकर दंगा भड़काने का काम करते हैं. मैंने उस समय भी कहा है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

15:57 October 19

सुभाष स्टेडियम स्थित जेनरिक मेडिकल स्टोर का सीएम ने किया अवलोकन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन राव, मंत्री शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर ,महापौर एजाज ढेबर ने सुभाष स्टेडियम स्थित जेनरिक मेडिकल स्टोर का अवलोकन किया है. बुधवार को श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन होगा. 

14:52 October 19

पत्नी की गला रेतकर हत्या कर पति ने खुद लगाई फांसी

रायपुर के उत्कल नगर में पत्नी की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. पति की लाश भी घर के ऊपरी मंजिल पर फंदे पर लटकती हुई मिली है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आंशका जताई है कि पति सोनू बघेल की ओर से पत्नी रामा बघेल की किचन में गला रेतकर हत्या के बाद फांसी लगाई है.  

14:19 October 19

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

5 की स्थिति गंभीर, 2 वेंटिलेटर पर

7 बच्चों की पहले भी हो चुकी है मौत

3 मंत्रियों ने एक दिन पहले ही अस्पताल का किया था दौरा

टीएस सिंहदेव, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत ने ली थी विभागीय बैठक

हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ बैठक कर की थी समीक्षा

14:18 October 19

रायपुर: पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर के टाटीबंध इलाके में 15 सितंबर को अपने पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी बेटा हरप्रीत रंधावा उर्फ हैप्पी गिरफ्तार कर लिया गया है. फरारी के दौरान ओडिशा, पंजाब में रहा. आमानाका थाना पुलिस ने कार्रवाई की. 

14:13 October 19

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

5 की स्थिति गंभीर, 2 वेंटिलेटर पर

7 बच्चों की पहले भी हो चुकी है मौत

3 मंत्रियों ने एक दिन पहले ही अस्पताल का किया था दौरा

टीएस सिंहदेव, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत ने ली थी विभागीय बैठक

हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ बैठक कर की थी समीक्षा

13:55 October 19

भारी बारिश के चलते मुरादाबाद रेलवे डिवीजन की 9 ट्रेन कैंसिल

बरेली के पास इज्जतनगर में भारी बारिश के चलते डिवीजन ने  9 ट्रेन को कैंसिल किया है. 3 ट्रेन को एक साथ टर्मिनेट किया गया है.  

12:05 October 19

रामनगर में लेमन ट्री रिसोर्ट में बाढ़ में फंसे 100 लोग

  • #WATCH उत्तराखंड: रामनगर से रानीखेत जाने वाले मार्ग पर मोहान में लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी घुसने से करीब 100 लोग फंसे हैं।

    ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनको वहाँ से रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं: डीजीपी अशोक कुमार pic.twitter.com/netmGzasl7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड: रामनगर से रानीखेत जाने वाले मार्ग पर मोहान में लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी घुसने से करीब 100 लोग फंसे हैं. ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनको वहाँ से रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं.

10:25 October 19

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण के प्रमुख सचिन राव का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण के प्रमुख सचिन राव का छत्तीसगढ़ दौरा

सचिन राव के छत्तीसगढ़ प्रवास से सियासी चर्चाएं तेज

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार भी हैं सचिन राव

राजीव भवन भी आ सकते हैं सचिन राव

सचिन राव को लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे एयरपोर्ट

मंत्री मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे पहुंचे एयरपोर्ट

09:33 October 19

जशपुर कांड का मास्टरमाइंड सिंगरौली से गिरफ्तार

जशपुर कांड का मास्टरमाइंड सिंगरौली से गिरफ्तार

  • जशपुर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
  • सिंगरौली के बरगवां से गिरफ्तार
  • कृष्ण कुमार चला रहा था गिरोह
  • पिंटू उर्फ कृष्ण कुमार गिरफ्तार
  • जशपुर में कार ने भीड़ को रौंदा था

09:11 October 19

BIG BREAKING

दंतेवाड़ा: आज वापस आएगी मां दंतेश्वरी की डोली

मंदिर कमेटी की तैयारी पूरी 

आवराभाटा में मां दंतेश्वरी की डोली एक रात करेगी विश्राम 

दूसरे दिन धूमधाम से मंदिर पहुंचेगी मां दंतेश्वरी की डोली 

20:03 October 19

कवर्धा हिंसा में पुलिस ने दुर्गेश देवांगन को किया गिरफ्तार

कवर्धा हिंसा मामले में दुर्गेश देवांगन को रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर के माना इलाके से इसकी गिरफ्तारी हुई है. कवर्धा पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से इसे गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्गेश को माना इलाके के एक शादी हाल में वह छिपा हुआ था. 

19:43 October 19

मिलिए मंत्री से कार्यक्रम के लिए समन्वयक एवं सह-समन्वयक की नियुक्ति

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मिलिए मंत्री से कार्यक्रम के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला को समन्वयक और डॉ. कमलनयन पटेल को सह-समन्वयक नियुक्त किया गया है

19:01 October 19

सरगुजा में बच्चों की मौत, एनएचएम के अधिकारी डॉ. विश्वनाथ कर रहे जांच

एनएचएम के अधिकारी डॉ. विश्वनाथ रायपुर से पहुंचे अम्बिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू का कर रहे हैं निरीक्षण.निरीक्षण के दौरान विभाग प्रमुख डॉ. सुमन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश भजगावली और अन्य शिशु रोग विशेषज्ञ हैं मौजूद. 2 घंटे से एसएनसीयू के हर यूनिट पर गंभीरता से कर रहे हैं चर्चा.

17:42 October 19

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवा रायपुर स्थित संस्कृति विभाग के डिप्टी डाॅयरेक्टर के सूने मकान को आरोपी अजय कुमार पटेल ने निशाना बनाया था. आरोपी बलौदा बाजार के कसड़ोल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29 हजार रूपये और 1 मोबाइल फोन किया गया है. 

16:21 October 19

बीजेपी और RSS के पास दो लोकप्रिय विषय हैं धर्मांतरण और सांप्रदायिकता-सीएम बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और आरएसएस पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के पास कोई काम नहीं है. छत्तीसगढ़ में किसान आदिवासी मजदूर के हितों की रक्षा हो रही है. छत्तीसगढ़ में युवाओं महिलाओं के हित में भी निर्णय लिए जा रहे हैं. इसलिए अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है

भाजपा और आरएसएस के दो लोकप्रिय विषय हैं. एक धर्मांतरण और दूसरा सांप्रदायिकता. यह दोनों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं. मैने पिछले दिनों बस्तर के आदिवासी संगठनों से बात की है. ऐसी कोई बात नहीं है. जितना हल्ला भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं ऐसा नहीं है. कवर्धा के मामले को ही देख लें. यही लोग हैं जो दूसरे शहरों में जाकर दंगा भड़काने का काम करते हैं. मैंने उस समय भी कहा है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

15:57 October 19

सुभाष स्टेडियम स्थित जेनरिक मेडिकल स्टोर का सीएम ने किया अवलोकन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन राव, मंत्री शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर ,महापौर एजाज ढेबर ने सुभाष स्टेडियम स्थित जेनरिक मेडिकल स्टोर का अवलोकन किया है. बुधवार को श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन होगा. 

14:52 October 19

पत्नी की गला रेतकर हत्या कर पति ने खुद लगाई फांसी

रायपुर के उत्कल नगर में पत्नी की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. पति की लाश भी घर के ऊपरी मंजिल पर फंदे पर लटकती हुई मिली है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आंशका जताई है कि पति सोनू बघेल की ओर से पत्नी रामा बघेल की किचन में गला रेतकर हत्या के बाद फांसी लगाई है.  

14:19 October 19

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

5 की स्थिति गंभीर, 2 वेंटिलेटर पर

7 बच्चों की पहले भी हो चुकी है मौत

3 मंत्रियों ने एक दिन पहले ही अस्पताल का किया था दौरा

टीएस सिंहदेव, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत ने ली थी विभागीय बैठक

हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ बैठक कर की थी समीक्षा

14:18 October 19

रायपुर: पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर के टाटीबंध इलाके में 15 सितंबर को अपने पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी बेटा हरप्रीत रंधावा उर्फ हैप्पी गिरफ्तार कर लिया गया है. फरारी के दौरान ओडिशा, पंजाब में रहा. आमानाका थाना पुलिस ने कार्रवाई की. 

14:13 October 19

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के SNCU वार्ड में एक और नवजात की मौत

5 की स्थिति गंभीर, 2 वेंटिलेटर पर

7 बच्चों की पहले भी हो चुकी है मौत

3 मंत्रियों ने एक दिन पहले ही अस्पताल का किया था दौरा

टीएस सिंहदेव, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत ने ली थी विभागीय बैठक

हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ बैठक कर की थी समीक्षा

13:55 October 19

भारी बारिश के चलते मुरादाबाद रेलवे डिवीजन की 9 ट्रेन कैंसिल

बरेली के पास इज्जतनगर में भारी बारिश के चलते डिवीजन ने  9 ट्रेन को कैंसिल किया है. 3 ट्रेन को एक साथ टर्मिनेट किया गया है.  

12:05 October 19

रामनगर में लेमन ट्री रिसोर्ट में बाढ़ में फंसे 100 लोग

  • #WATCH उत्तराखंड: रामनगर से रानीखेत जाने वाले मार्ग पर मोहान में लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी घुसने से करीब 100 लोग फंसे हैं।

    ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनको वहाँ से रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं: डीजीपी अशोक कुमार pic.twitter.com/netmGzasl7

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड: रामनगर से रानीखेत जाने वाले मार्ग पर मोहान में लेमन ट्री रिसोर्ट में कोसी नदी का पानी घुसने से करीब 100 लोग फंसे हैं. ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनको वहाँ से रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं.

10:25 October 19

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण के प्रमुख सचिन राव का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण के प्रमुख सचिन राव का छत्तीसगढ़ दौरा

सचिन राव के छत्तीसगढ़ प्रवास से सियासी चर्चाएं तेज

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार भी हैं सचिन राव

राजीव भवन भी आ सकते हैं सचिन राव

सचिन राव को लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे एयरपोर्ट

मंत्री मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे पहुंचे एयरपोर्ट

09:33 October 19

जशपुर कांड का मास्टरमाइंड सिंगरौली से गिरफ्तार

जशपुर कांड का मास्टरमाइंड सिंगरौली से गिरफ्तार

  • जशपुर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
  • सिंगरौली के बरगवां से गिरफ्तार
  • कृष्ण कुमार चला रहा था गिरोह
  • पिंटू उर्फ कृष्ण कुमार गिरफ्तार
  • जशपुर में कार ने भीड़ को रौंदा था

09:11 October 19

BIG BREAKING

दंतेवाड़ा: आज वापस आएगी मां दंतेश्वरी की डोली

मंदिर कमेटी की तैयारी पूरी 

आवराभाटा में मां दंतेश्वरी की डोली एक रात करेगी विश्राम 

दूसरे दिन धूमधाम से मंदिर पहुंचेगी मां दंतेश्वरी की डोली 

Last Updated : Oct 19, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.