रायपुर : महाराष्ट्र में चल रहे में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा (Bhupesh Baghel made serious allegations against the central government in Raipur) कि " भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं कर पाती, वे असहमति का सम्मान कभी करते नहीं हैं. वे रोड़ा डालते हैं कुचल डालते हैं और समाप्त कर देना चाहते हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, देर सबेर इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भोगना पड़ेगा. लगातार दूसरों की डर से वे क्यों अलग हो गए हैं और जिस तरफ से सरकार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र की जनता सब देख रही, पहले विधायक गुजरात के फिर वहां से असम गए हैं. अगर सही रहते तो कार्यकर्ताओं का सामना करते जनता का सामना करते. महाअगाड़ी गठबंधन के पक्ष में महाराष्ट्र की जनता है और इस गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से साफ होने वाली है इस कारण से सब तोड़फोड़ हो रहा है.''
राहुल साहू को दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि "सबकी दुआ और मेहनत से राहुल को बचाने का अभियान चलाया गया,104 घंटे के मेरा जान अभियान चलाकर उसे बाहर निकाला गया. उसके मेडिकल समस्याओं को ठीक करने पर डॉक्टर की टीम लगी रही. आज राहुल साहू डिस्चार्ज हो गया है. इससे ज्यादा संतोष की दूसरी नही हो सकती, इसके साथ ही राहुल के स्पीच थेरेपी को लगातार कराने की आवश्यकता है ताकि वह अच्छे से बोल सकें"
अग्निवीर को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा : सीएम भूपेश ने अग्निवीर पर बयान (Chief Minister Bhupesh Baghel statement on Agniveer) देते हुए कहा कि ''केंद्र सरकार लगातार अपनी योजनाओं पर ऊपर हो रही है, सबसे पहले केंद्र सरकार ने पेंशन खत्म किया. राजस्थान सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन अपने राज्य में लागू की. हम केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख रहे हैं कि हमारे पैसे वापस कर दें जो हमारे कर्मचारियों के पेंशन का पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट के पास है. उसे वापस मांग रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार उसे वापस नहीं कर रही है. पहले वन रैंक वन पेंशन कहते थे लेकिन अब नो रैंक नो पेंशन की बात कही जा रही है, कर्मचारी 58 साल ,60 साल और 62 साल में रिटायर होते थे तब तक वे दादा और नाना बन चुके होते थे. अब शादी के कार्ड में युवा लिखेंगे भूतपूर्व अग्निवीर ,21 साल में युवा भूतपूर्व हो जाएगा, यह सेना के साथ मजाक है.''
भारतीय सेना की दुनिया में धाक : भूपेश बघेल ने कहा कि ''भारत की सेना है पूरी दुनिया में धाक है, विपरीत परिस्थिति में यहां की सेना लड़ाई लड़ती है. लेकिन अब उसका भी राजनीतिकरण किया जा रहा है, सरकार की नीति है और उसके पीछे तीनों सेना के चीफ से बचाव में बयान दिलवा रहे हैं. आज रूस की क्या स्थिति है जितने सैनिक है उनके पास अस्त्र-शस्त्र हैं. लेकिन सैनिक हथियार नहीं चला पा रहे हैं. यूक्रेन जैसा देश निहत्था है उसका कब्जा भी नहीं कर पाए. आपके पास हथियार होने से क्या होता है उसे चलाना भी आना चाहिए.''
छह महीने में कैसे सीखेंगे ट्रेनिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''अग्निवीर के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग रखी जाएगी. 6 महीने में तो जवान सिर्फ मार्च पास्ट ही सीख पाते हैं लेफ्ट राइट पर इतना उठना चाहिए. उसे सीखते सीखते और ये ना की यूनिफार्म पहनते हैं. उसे ज्यादा समय लग जाएगा. पुलिस के जवान और सेना के जवान की यूनिफार्म में बहुत अंतर होता है उसे किस तरह पहनते है यह सीखते 6 महीने बीत जाएंगे. फिर साढ़े तीन साल बाद उन जवानों को रिटायर करने के बाद आप क्या देंगे "