रायपुर: पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी का रविवार को निधन हो गया. आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके टैगोर नगर स्थित निवास पहुंचे और पार्थिव शरीर को कांधा (Bhupesh Baghel in last rite of Ramesh Varlayani ) दिया. सीएम बघेल परिजनों से भी मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी की अंतिम यात्रा में कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. उनके समाज और विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी वर्ल्यानी को अंतिम विदाई दी.
इससे पहले भूपेश बघेल ने रमेश वर्ल्यानी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'वे आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार थे. मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए और अब भी उनसे समय समय पर सलाह मशविरा करता रहा. ईश्वर उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:'.
उत्तरी हवाओं से गौरेला पेंड्रा मरवाही में बढ़ी ठंड
दिल्ली में रमेश वर्ल्यानी का निधन (Senior Congress leader Ramesh Varlyani passes away )
रमेश वर्ल्यानी को तीन दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उन्होंने रविवार दोपहर 12:00 बजे अंतिम सांस ली. उसके बाद वर्ल्यानी के पार्थिव शरीर को रायपुर लाया गया. जहां उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई.