ETV Bharat / city

vajan tyohar 2022 : छत्तीसगढ़ के ​​​​​​​आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार की शुरुआत - Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के ​​​​​​​आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार की शुरुआत की गई है.जिसमें बच्चों में कुपोषण जांचने के लिए उनका वजन और लंबाई की माप लिया (Beginning of weight festival in anganwadis of Chhattisgarh) जाएगा.

Beginning of weight festival in anganwadis of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के ​​​​​​​आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार की शुरुआत
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 2:46 PM IST

रायपुर : बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक लाने के लिए आज प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार शुरू किया (Beginning of weight festival in anganwadis of Chhattisgarh) गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों की उपस्थिति में आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया. इसके आधार पर बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण होगा. 1 अगस्त से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया (raipur news) जाएगा.

मंत्री ने की अपील : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया (Women and Child Development Minister Anila Bhendia) ने वजन त्यौहार (vajan tyohar 2022) पर सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि '' बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है. बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मॉनिटरिंग करना है. सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है.''

कैसे लिया जाएगा बच्चों का वजन : वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा. कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा. राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

वजन त्यौहार से क्या होगा फायदा : वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक (Chhattisgarh news ) है.इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी. कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे और लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा.

रायपुर : बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक लाने के लिए आज प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार शुरू किया (Beginning of weight festival in anganwadis of Chhattisgarh) गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों की उपस्थिति में आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया. इसके आधार पर बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण होगा. 1 अगस्त से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया (raipur news) जाएगा.

मंत्री ने की अपील : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया (Women and Child Development Minister Anila Bhendia) ने वजन त्यौहार (vajan tyohar 2022) पर सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि '' बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है. बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मॉनिटरिंग करना है. सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है.''

कैसे लिया जाएगा बच्चों का वजन : वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा. कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा. राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

वजन त्यौहार से क्या होगा फायदा : वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक (Chhattisgarh news ) है.इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी. कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे और लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.