ETV Bharat / city

रायपुर: सराफा बाजार खोलने की मांग को लेकर सीएम से मिले एसोसिएशन अध्यक्ष

राजधानी रायपुर में सराफा बाजार खोलने की मांग को लेकर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने जल्द फैसला लेने का भरोसा दिया. वहीं अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के आदेश के पालन की कही बात.

author img

By

Published : May 13, 2020, 2:33 PM IST

Association president meets CM to demand opening of bullion market of Raipur
सीएम से मिले सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष

रायपुर: राजधानी में सराफा बाजार खोलने की मांग को लेकर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान सीएम से सराफा एसोसिएशन की चर्चा सकारत्मक रही और सीएम ने जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया.

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. उन्होंने सीएम से कहा कि दूसरे जिलों में जिस प्रकार सराफा की दुकानें खुल रही है उसी प्रकार राजधानी रायपुर में भी सराफा बाजार खोलने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी मांग करते हुए जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया.

अन्य दुकानों के खोलने का किया जिक्र

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि जिला प्रशासन ने राजधानी में दुकानें खोलने के लिए अलग-अलग दिन और समय निर्धारित किया है. उसकी प्रकार राजधानी रायपुर में सराफा की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. इसी के साथ रायपुर सराफा एसोसिएशन की कुछ अन्य मांगों को लेकर भी मुख्यमंत्री को अलग से ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें- दुकान खुलने के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस दौरान सकारात्मक चर्चा हुई और राजधानी रायपुर में सराफा बाजार खोलने के संबंध में जल्द ही निर्णय लेने का भरोसा दिलाया. रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे उसका पूरा पालन किया जाएगा. इसके साथ ही सराफा एसोसिएशन सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पूरा ध्यान रखेगा.

रायपुर: राजधानी में सराफा बाजार खोलने की मांग को लेकर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान सीएम से सराफा एसोसिएशन की चर्चा सकारत्मक रही और सीएम ने जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया.

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. उन्होंने सीएम से कहा कि दूसरे जिलों में जिस प्रकार सराफा की दुकानें खुल रही है उसी प्रकार राजधानी रायपुर में भी सराफा बाजार खोलने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी मांग करते हुए जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया.

अन्य दुकानों के खोलने का किया जिक्र

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि जिला प्रशासन ने राजधानी में दुकानें खोलने के लिए अलग-अलग दिन और समय निर्धारित किया है. उसकी प्रकार राजधानी रायपुर में सराफा की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. इसी के साथ रायपुर सराफा एसोसिएशन की कुछ अन्य मांगों को लेकर भी मुख्यमंत्री को अलग से ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें- दुकान खुलने के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस दौरान सकारात्मक चर्चा हुई और राजधानी रायपुर में सराफा बाजार खोलने के संबंध में जल्द ही निर्णय लेने का भरोसा दिलाया. रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे उसका पूरा पालन किया जाएगा. इसके साथ ही सराफा एसोसिएशन सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पूरा ध्यान रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.