ETV Bharat / city

बंद फैक्ट्री से की थी लाखों की चोरी, माल सहित हुए गिरफ्तार - Big tank theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory

धरसींवा नम्पा स्टील फैक्ट्री में चोरी की वारदात (Arrested for theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory) को अंजाम देने वाले 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Arrested for theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory
धरसींवा नम्पा स्टील फैक्ट्री में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 12:19 PM IST

रायपुर : जिले के धरसीवा थाना अंतर्गत नम्पा स्टील फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को धरसीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया (Arrested for theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory) है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.आरोपियों ने बंद पड़ी फैक्ट्री की रेकी करने के बाद बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

कब की है घटना : चोरी की घटना 22 जून 2022 की है. धरसीवा पुलिस ने गुरुवार को 7 आरोपियों को चोरी की धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. धरसीवा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि "प्रार्थी लखन सायतोड़े ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मोंगाडीह, सिलतरा, थाना धरसींवा का निवासी है. प्रार्थी 22 जून 2022 को नम्पा स्टील से मांढर (Dharasiwa Nampa Steel Factory) की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में प्रार्थी के मोहल्ले का निवासी रूपेश विश्वकर्मा और कुछ व्यक्ति बंद पड़े नम्पा स्टील फैक्ट्री के अंदर से हाईवा वाहन में बड़ी लोहे की टंकी (Big tank theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory) भरकर ले जा रहे थे. प्रार्थी द्वारा रूपेश विश्वकर्मा से बंद फैक्ट्री के अंदर क्या कर रहे हो पूछने पर रूपेश विश्वकर्मा द्वारा कोई जवाब नही दिया गया. उक्त लोहे की टंकी को हाईवा में भरकर चोरी करके फरार हो गए थे .जिस पर थाना धरसींवा में रूपेश विश्वकर्मा एवं अन्य के आरोपियों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था."

आरोपी ने कबूला जुर्म : धरसींवा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही प्रार्थी और आसपास लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की. टीम ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए मामले में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा को पकड़कर पूछताछ की. जिसमे आरोपी रूपेश विश्वकर्मा ने अपने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें - रायपुर के धरसींवा में शादी वाले घर में चोरी

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार : इस पर घटना में लिप्त आरोपी आकाश विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, संतोष कुमार जांगड़े, विजेन्द्र शाह, पवन साहू एवं उमेश प्रसाद की भी गिरफ्तारी की गई . पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 3 लाख रूपए की 1 लोहे की टंकी बरामद कर ली है. घटना में प्रयुक्त 1 हाइवा वाहन, 1 ट्रेलर वाहन, 1 नग क्रेन जब्त किया गया है.

रायपुर : जिले के धरसीवा थाना अंतर्गत नम्पा स्टील फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को धरसीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया (Arrested for theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory) है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.आरोपियों ने बंद पड़ी फैक्ट्री की रेकी करने के बाद बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

कब की है घटना : चोरी की घटना 22 जून 2022 की है. धरसीवा पुलिस ने गुरुवार को 7 आरोपियों को चोरी की धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. धरसीवा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि "प्रार्थी लखन सायतोड़े ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मोंगाडीह, सिलतरा, थाना धरसींवा का निवासी है. प्रार्थी 22 जून 2022 को नम्पा स्टील से मांढर (Dharasiwa Nampa Steel Factory) की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में प्रार्थी के मोहल्ले का निवासी रूपेश विश्वकर्मा और कुछ व्यक्ति बंद पड़े नम्पा स्टील फैक्ट्री के अंदर से हाईवा वाहन में बड़ी लोहे की टंकी (Big tank theft in Dharsiwa Nampa Steel Factory) भरकर ले जा रहे थे. प्रार्थी द्वारा रूपेश विश्वकर्मा से बंद फैक्ट्री के अंदर क्या कर रहे हो पूछने पर रूपेश विश्वकर्मा द्वारा कोई जवाब नही दिया गया. उक्त लोहे की टंकी को हाईवा में भरकर चोरी करके फरार हो गए थे .जिस पर थाना धरसींवा में रूपेश विश्वकर्मा एवं अन्य के आरोपियों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था."

आरोपी ने कबूला जुर्म : धरसींवा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही प्रार्थी और आसपास लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की. टीम ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए मामले में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा को पकड़कर पूछताछ की. जिसमे आरोपी रूपेश विश्वकर्मा ने अपने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें - रायपुर के धरसींवा में शादी वाले घर में चोरी

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार : इस पर घटना में लिप्त आरोपी आकाश विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, संतोष कुमार जांगड़े, विजेन्द्र शाह, पवन साहू एवं उमेश प्रसाद की भी गिरफ्तारी की गई . पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 3 लाख रूपए की 1 लोहे की टंकी बरामद कर ली है. घटना में प्रयुक्त 1 हाइवा वाहन, 1 ट्रेलर वाहन, 1 नग क्रेन जब्त किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.