रायपुर\हैदराबाद: अप्रैल का महीना त्योहारों का महीना है. इस महीने में हिंदू नववर्ष शुरू हो रहा है. इसके साथ ही चैत्र नवरात्र, रामनवमी, हनुमान जयंती, उगादी, गुड़ी पड़वा, बिहू, चेटीचंड जयंती, तमिल नववर्ष, बैशाखी भी पड़ रही हैं. इस साल सभी त्योहार उमंग और उल्लास के साथ मनाएं जाने को लेकर लोग उत्सुक हैं.
अप्रैल में अपनी चाल बदल रहे हैं नौ ग्रह: इस बार अप्रैल का महीने ज्योतिष के लिहाज से बेहद खास है. इस महीने में सभी नौ ग्रह राशि बदल रहे हैं. 14 अप्रैल को सूर्य मीन से मेष राशि में प्रवेश करेगा. 7 अप्रैल को शुक्र मकर से कुंभ में जाएगा. 8 को बुध मीन से मेष राशि में, जबकि 24 अप्रैल को ही वृषभ राशि में इंट्री होगी. 13 अप्रैल को गुरु कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेगा. 27 अप्रैल को शुक्र कुंभ से मीन में, 28 को शनि मकर से कुंभ में जाएंगे.
2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 2 अप्रैल 2022 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन शनिवार से शुरू होगा. इस दौरान नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की आराधना की जाएगी. इस तिथि से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 भी शुरू होगा. इस सिलसिले में ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन 11 अप्रैल को होगा. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. हर दिन देवी दुर्गा के एक रूप की पूजा होती है. देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप हैं, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि.
चैत्र नवरात्रि की तिथियां और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त : चैत्र नवरात्रि के लिए शुभ मुहूर्त 2 अप्रैल की सुबह 6:22 बजे से सुबह 8:31 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि 2 घंटे 09 मिनट की रहेगी. इसके अलावा घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:08 बजे से दोपहर 12:57 बजे तक रहेगा.
नवरात्रि में अखंड ज्योति का महत्व और प्रभाव
2 अप्रैल को उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड जयंती भी मनाई जाएगी.
14 अप्रैल को खरमास का समापन: सूर्य के मीन से मेष में प्रवेश करते ही खरमास खत्म हो जाएगा. खरमास खत्म होते ही मांगलिक और शुभ काम शुरू हो जाएंगे. अप्रैल महीने में विवाह मुहूर्त 16 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को है.
16 अप्रैल को हनुमान जयंती: 16 अप्रैल को हनुमान जयंती है. कोरोना से पहले व्यापक रूप से होने वाले युवाओं के आराध्य की जयंती पिछले 2 साल से काफी फीकी थी. लेकिन इस साल धूमधाम से हनुमान जयंती मनाने की तैयारी चल रही है.
Ramadan 2022: जानिए कब से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.