रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नौकरी, नियमितीकरण भर्ती और बेरोजगारी भत्ता दिए जाने जैसे कई वादे किए थे. इन वादों के पूरा नहीं किए जाने के खिलाफ आज जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भूख हड़ताल करेंगे. जोगी और उनके कार्यकर्ता अपने निवास सागौन बंगले पर भूख हड़ताल करेंगे.
-
मैं 23 अगस्त 2020, दोपहर 12 बजे, रविवार को नौकरी, नियमितिकरण और भर्ती की माँग को लेकर अपने निवास (अनुग्रह) सागौन बंगला रायपुर पर भूख हड़ताल पर बैठूँगा।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके सानिध्य & सहयोग की कामना करता हूँ। 🙏
भागीदारी हेतु सम्पर्क करें- 8871234596 (प्रदीप), 7771977777 (अजय)
#CGYUVAKRANTI pic.twitter.com/s6RRBFV6RP
">मैं 23 अगस्त 2020, दोपहर 12 बजे, रविवार को नौकरी, नियमितिकरण और भर्ती की माँग को लेकर अपने निवास (अनुग्रह) सागौन बंगला रायपुर पर भूख हड़ताल पर बैठूँगा।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 20, 2020
आपके सानिध्य & सहयोग की कामना करता हूँ। 🙏
भागीदारी हेतु सम्पर्क करें- 8871234596 (प्रदीप), 7771977777 (अजय)
#CGYUVAKRANTI pic.twitter.com/s6RRBFV6RPमैं 23 अगस्त 2020, दोपहर 12 बजे, रविवार को नौकरी, नियमितिकरण और भर्ती की माँग को लेकर अपने निवास (अनुग्रह) सागौन बंगला रायपुर पर भूख हड़ताल पर बैठूँगा।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 20, 2020
आपके सानिध्य & सहयोग की कामना करता हूँ। 🙏
भागीदारी हेतु सम्पर्क करें- 8871234596 (प्रदीप), 7771977777 (अजय)
#CGYUVAKRANTI pic.twitter.com/s6RRBFV6RP
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर
नौकरी, नियमितीकरण भर्ती और बेरोजगारी भत्ता के लिए दोपहर 12 बजे अपने निवास अनुग्रह सागौन बंगले पर अमित जोगी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अमित जोगी ने बताया कि वो सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष में उपवास कर रहे हैं और वे ईश्वर से कामना करेंगे कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें. अमित ने कहा कि सीएम ने जो नौजवानों को नौकरी देने के साथ ही महिलाओं से प्रदेश में शराबबंदी करने का वादा किया था, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए.
जॉइनिंग का इंतजार
पिछले 3 साल से पुलिस के अभ्यर्थी हैं,उनके परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. हाईकोर्ट से भी आदेश आ गया है कि इन्हें जॉइनिंग लेटर दिया जाए, लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें जॉइनिंग लेटर नहीं दिया है. साथ ही शिक्षक भर्ती में भी व्यापम ने रिजल्ट जारी कर दिया है. उसके बाद भी इन्हें जॉइनिंग नहीं दी जा रही है.
सीएम युवाओं को नौकरी का दें तोहफा
अमित जोगी ने कहा कि हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री बेरोजगारों को नौकरी, नियमितीकरण भर्ती और बेरोजगारी भत्ता दें, आज उनका जन्मदिन भी है. इस मौके पर बड़े लोग छोटों को उपहार देते हैं ऐसे मौके पर हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा करें और अपने जन्मदिन के अवसर पर युवाओं को तोहफा दें.