नारायणा हॉस्पिटल के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई हैं. उनके दिमाग में बेहद कम गतिविधि देखी गई है.उनका बीपी, हार्ट नियंत्रित है.उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है.
पांचवें दिन भी जोगी की हालत में कोई सुधार नहीं
19:39 May 13
जोगी की हालत अब भी गंभीर
11:54 May 13
सीएम भूपेश बघेल पहुंचे थे अस्पताल
अजीत जोगी की हालत का पता चलते ही प्रदेश के दिग्गज नेता अस्पताल पहुंचने लगे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जोगी को देखने हॉस्पिटल गए हुए थे. उन्होंने रेणु जोगी और अमित जोगी से बात कर जोगी की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान कहा कि 'जोगी हमेशा से मौत को मात देकर लौटे है, हम सभी उनके स्वस्थ होने की कामना करें.'
11:34 May 13
पांचवें दिन भी जोगी की हालत में कोई सुधार नहीं
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत में पांचवे दिन भी कोई सुधार नहीं है. उन्हें कोमा से बाहर लाने का प्रयास सोमवार से जारी है. डॉक्टर ऑडियो थेरेपी के जरिए जोगी को उनके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं. मंगलवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में उनके मस्तिष्क में गतिविधि देखी गई है. उनका बीपी,शुगर और यूरीन आउटपुट नियंत्रित है. उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
19:39 May 13
जोगी की हालत अब भी गंभीर
नारायणा हॉस्पिटल के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई हैं. उनके दिमाग में बेहद कम गतिविधि देखी गई है.उनका बीपी, हार्ट नियंत्रित है.उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है.
11:54 May 13
सीएम भूपेश बघेल पहुंचे थे अस्पताल
अजीत जोगी की हालत का पता चलते ही प्रदेश के दिग्गज नेता अस्पताल पहुंचने लगे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जोगी को देखने हॉस्पिटल गए हुए थे. उन्होंने रेणु जोगी और अमित जोगी से बात कर जोगी की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान कहा कि 'जोगी हमेशा से मौत को मात देकर लौटे है, हम सभी उनके स्वस्थ होने की कामना करें.'
11:34 May 13
पांचवें दिन भी जोगी की हालत में कोई सुधार नहीं
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत में पांचवे दिन भी कोई सुधार नहीं है. उन्हें कोमा से बाहर लाने का प्रयास सोमवार से जारी है. डॉक्टर ऑडियो थेरेपी के जरिए जोगी को उनके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं. मंगलवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में उनके मस्तिष्क में गतिविधि देखी गई है. उनका बीपी,शुगर और यूरीन आउटपुट नियंत्रित है. उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.