ETV Bharat / city

यूपी और एमपी को खाद की 90 फीसदी तक सप्लाई, छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार क्यों : रविंद्र चौबे - Targeting central government

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government ) पर निशाना साधा है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद आपूर्ति (manure supply) न कर केंद्र सरकार नेशनल क्राइम कर रही है.

agriculture-minister-ravindra-choubey
रविंद्र चौबे
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 4:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. (Targeting central government) उन्होंने खाद आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. (Narendra Modi government ). इस मुद्दे पर रविंद्र चौबे ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत के वक्त छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की आपूर्ति केंद्र सरकार नहीं कर रही है. छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केंद्र की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की आपूर्ति न करना नेशनल क्राइम है. (Chhattisgarh Agriculture Minister Ravindra Choubey )

'खाद की आपूर्ति नहीं करना नेशनल क्राइम'

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार से खाद के आपूर्ति की मांग की थी. केद्र सरकार इसकी आपूर्ति नहीं कर रही है. ऐसे में यह एक नेशनल क्राइम है. जिससे प्रदेश के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बेमेतरा के सहकारी समिति में सोयाबीन बीज के आभाव में कैसे बढ़ेगा दलहन तिलहन का रकबा?

छत्तीसगढ़ बीजेपी पर साधा निशाना

केंद्र सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी पर भी कृषि मंत्री जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकार को बीजेपी अपना दुश्मन क्यों मानती है. पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने वादा करने के बावजूद चावल लेने से मना कर दिया. एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति भी अभी तक नहीं मिली. छत्तीसगढ़ के किसानों को भारतीय जनता पार्टी अपना दुश्मन क्यों मानती है. राजनीति अपनी जगह करनी चाहिए. लेकिन किसानों के साथ बीजेपी और केंद्र की सरकार का ऐसा व्यहवार नहीं होना चाहिए.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर खरीफ की खेती में से 39 लाख हेक्टेयर में सिर्फ धान की खेती होती है. प्रदेश के किसानों के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है. चौबे ने केंद्र और बीजेपी पर कुर्सी के मोह का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ की तरफ से खाद की मांग

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अतिरिक्त खाद के लिए केंद्र सरकार से DAP की डेढ़ लाख टन खाद की मांग की है. इसके लिए सांसदों को पत्र भी लिखा गया है. लेकिन बीजेपी के सांसदों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कठिन निर्णय: सिंहदेव

सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि एमपी में 70% और यूपी में 63.64% यूरिया केंद्र सरकार दे चुकी है. फिर छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार क्यों? इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. एमपी में बीजेपी की सरकार है तो 90 फीसदी डीएपी की आपूर्ति की जा चुकी है. लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं किया गया है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ दोहरा रवैया अपना रही है.

आखिर भूपेश सरकार से क्यों खुश नहीं है आदिवासी समाज ?

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसानों के लिए खाद न देकर केंद्र सरकार नेशनल क्राइम कर रही है. केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्रूरतम है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद ना देना नेशनल क्राइम है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. (Targeting central government) उन्होंने खाद आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. (Narendra Modi government ). इस मुद्दे पर रविंद्र चौबे ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत के वक्त छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की आपूर्ति केंद्र सरकार नहीं कर रही है. छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केंद्र की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की आपूर्ति न करना नेशनल क्राइम है. (Chhattisgarh Agriculture Minister Ravindra Choubey )

'खाद की आपूर्ति नहीं करना नेशनल क्राइम'

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार से खाद के आपूर्ति की मांग की थी. केद्र सरकार इसकी आपूर्ति नहीं कर रही है. ऐसे में यह एक नेशनल क्राइम है. जिससे प्रदेश के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बेमेतरा के सहकारी समिति में सोयाबीन बीज के आभाव में कैसे बढ़ेगा दलहन तिलहन का रकबा?

छत्तीसगढ़ बीजेपी पर साधा निशाना

केंद्र सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी पर भी कृषि मंत्री जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकार को बीजेपी अपना दुश्मन क्यों मानती है. पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने वादा करने के बावजूद चावल लेने से मना कर दिया. एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति भी अभी तक नहीं मिली. छत्तीसगढ़ के किसानों को भारतीय जनता पार्टी अपना दुश्मन क्यों मानती है. राजनीति अपनी जगह करनी चाहिए. लेकिन किसानों के साथ बीजेपी और केंद्र की सरकार का ऐसा व्यहवार नहीं होना चाहिए.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर खरीफ की खेती में से 39 लाख हेक्टेयर में सिर्फ धान की खेती होती है. प्रदेश के किसानों के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है. चौबे ने केंद्र और बीजेपी पर कुर्सी के मोह का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ की तरफ से खाद की मांग

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अतिरिक्त खाद के लिए केंद्र सरकार से DAP की डेढ़ लाख टन खाद की मांग की है. इसके लिए सांसदों को पत्र भी लिखा गया है. लेकिन बीजेपी के सांसदों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कठिन निर्णय: सिंहदेव

सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि एमपी में 70% और यूपी में 63.64% यूरिया केंद्र सरकार दे चुकी है. फिर छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार क्यों? इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. एमपी में बीजेपी की सरकार है तो 90 फीसदी डीएपी की आपूर्ति की जा चुकी है. लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं किया गया है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ दोहरा रवैया अपना रही है.

आखिर भूपेश सरकार से क्यों खुश नहीं है आदिवासी समाज ?

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसानों के लिए खाद न देकर केंद्र सरकार नेशनल क्राइम कर रही है. केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्रूरतम है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद ना देना नेशनल क्राइम है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.