रायपुर: अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए अब चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राजधानी रायपुर के जिला अधिवक्ता संघ के नामांकन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापस ले लिया है.
अलग-अलग पदों पर 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17 मई को 3 हजार 52 वकील करेंगे. मतदान 17 मई को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा उसके अगले दिन 18 मई को सुबह 9:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
उम्मीदवार बना रहे अपने-अपने समीकरण
चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने अपने-अपने अपने समीकरण बनाने में जुट गए हैं. मंगलवार को नाम वापसी के आखिरी दिन अध्यक्ष पद से और सचिव पद से कई उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया.
मोहरों पर चलेंगे दांव
जिला अधिवक्ता चुनाव में बिछी शतरंज की बिसात में अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र तिवारी लोकेश गर्ग प्रदीप कुमार गिरी और आशीष कुमार सोनी अपने अपने मोहरों के भरोसे दांव चलेंगे. प्रत्याशी कचहरी के साथ वोटरों के घरों तक दस्तक देने में लगे हैं. अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
मैदान में पांच उम्मीदवार
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें रीति सोनपिपरे, रितु बुंदले, रूपाली वर्मा, शशी शर्मा और सुचित्रा वर्धन शामिल है. इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सीधी लड़ाई होगी क्योंकि उसके लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार है दिनेश देवांगन और दिनेश कुमार तिवारी उनके नाम भी एक दूसरे से मेल तो खाते हैं पर जीत किसके खाते में जाएगी यह कहना मुश्किल है.
सचिव पद के लिए छह उम्मीदवार
सचिव पद के लिए 6 लोगों के बीच आगे निकलने की होड़ मची है इसमें भुवन लाल साहू, जय शिव दर्शन गिरी, कमलेश पांडे, नारायण महोबिया शरद प्रकाश यादव और श्रीकांत मिश्रा शामिल हैं.
सह सचिव के लिए ये उम्मीदवार मैदान में
सह सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी. इस पद के लिए गीता चौहान पटेल, पूजा मोहिते और सरिता सिंह के बीच मुकाबला होगा.
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं इसमें, आनंद कुमार नेताम, आशीष कुमार सोनवानी, नरेंद्र सिंह चंद्राकर, नीरज कुमार गुप्ता और ताप सिंह घोष शामिल हैं.
ग्रंथालय सचिव के दो प्रत्याशी
ग्रंथालय सचिव के लिए दो प्रत्याशी है इसमें भंजन कुमार जांगड़े और सूर्यकांत कश्यप मैदान में हैं.