ETV Bharat / city

राजधानी में अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, 17 मई को होगी वोटिंग

रायपुर के जिला अधिवक्ता संघ के नामांकन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापस ले लिया है.

चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
author img

By

Published : May 14, 2019, 11:47 PM IST

रायपुर: अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए अब चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राजधानी रायपुर के जिला अधिवक्ता संघ के नामांकन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापस ले लिया है.

17 मई को होगी वोटिंग
अलग-अलग पदों के लिए मैदान में 34 प्रत्याशी

अलग-अलग पदों पर 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17 मई को 3 हजार 52 वकील करेंगे. मतदान 17 मई को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा उसके अगले दिन 18 मई को सुबह 9:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

उम्मीदवार बना रहे अपने-अपने समीकरण
चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने अपने-अपने अपने समीकरण बनाने में जुट गए हैं. मंगलवार को नाम वापसी के आखिरी दिन अध्यक्ष पद से और सचिव पद से कई उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया.

मोहरों पर चलेंगे दांव
जिला अधिवक्ता चुनाव में बिछी शतरंज की बिसात में अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र तिवारी लोकेश गर्ग प्रदीप कुमार गिरी और आशीष कुमार सोनी अपने अपने मोहरों के भरोसे दांव चलेंगे. प्रत्याशी कचहरी के साथ वोटरों के घरों तक दस्तक देने में लगे हैं. अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

मैदान में पांच उम्मीदवार
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें रीति सोनपिपरे, रितु बुंदले, रूपाली वर्मा, शशी शर्मा और सुचित्रा वर्धन शामिल है. इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सीधी लड़ाई होगी क्योंकि उसके लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार है दिनेश देवांगन और दिनेश कुमार तिवारी उनके नाम भी एक दूसरे से मेल तो खाते हैं पर जीत किसके खाते में जाएगी यह कहना मुश्किल है.

सचिव पद के लिए छह उम्मीदवार
सचिव पद के लिए 6 लोगों के बीच आगे निकलने की होड़ मची है इसमें भुवन लाल साहू, जय शिव दर्शन गिरी, कमलेश पांडे, नारायण महोबिया शरद प्रकाश यादव और श्रीकांत मिश्रा शामिल हैं.

सह सचिव के लिए ये उम्मीदवार मैदान में
सह सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी. इस पद के लिए गीता चौहान पटेल, पूजा मोहिते और सरिता सिंह के बीच मुकाबला होगा.

सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं इसमें, आनंद कुमार नेताम, आशीष कुमार सोनवानी, नरेंद्र सिंह चंद्राकर, नीरज कुमार गुप्ता और ताप सिंह घोष शामिल हैं.

ग्रंथालय सचिव के दो प्रत्याशी
ग्रंथालय सचिव के लिए दो प्रत्याशी है इसमें भंजन कुमार जांगड़े और सूर्यकांत कश्यप मैदान में हैं.

रायपुर: अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए अब चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राजधानी रायपुर के जिला अधिवक्ता संघ के नामांकन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापस ले लिया है.

17 मई को होगी वोटिंग
अलग-अलग पदों के लिए मैदान में 34 प्रत्याशी

अलग-अलग पदों पर 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17 मई को 3 हजार 52 वकील करेंगे. मतदान 17 मई को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा उसके अगले दिन 18 मई को सुबह 9:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

उम्मीदवार बना रहे अपने-अपने समीकरण
चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने अपने-अपने अपने समीकरण बनाने में जुट गए हैं. मंगलवार को नाम वापसी के आखिरी दिन अध्यक्ष पद से और सचिव पद से कई उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया.

मोहरों पर चलेंगे दांव
जिला अधिवक्ता चुनाव में बिछी शतरंज की बिसात में अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र तिवारी लोकेश गर्ग प्रदीप कुमार गिरी और आशीष कुमार सोनी अपने अपने मोहरों के भरोसे दांव चलेंगे. प्रत्याशी कचहरी के साथ वोटरों के घरों तक दस्तक देने में लगे हैं. अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

मैदान में पांच उम्मीदवार
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें रीति सोनपिपरे, रितु बुंदले, रूपाली वर्मा, शशी शर्मा और सुचित्रा वर्धन शामिल है. इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सीधी लड़ाई होगी क्योंकि उसके लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार है दिनेश देवांगन और दिनेश कुमार तिवारी उनके नाम भी एक दूसरे से मेल तो खाते हैं पर जीत किसके खाते में जाएगी यह कहना मुश्किल है.

सचिव पद के लिए छह उम्मीदवार
सचिव पद के लिए 6 लोगों के बीच आगे निकलने की होड़ मची है इसमें भुवन लाल साहू, जय शिव दर्शन गिरी, कमलेश पांडे, नारायण महोबिया शरद प्रकाश यादव और श्रीकांत मिश्रा शामिल हैं.

सह सचिव के लिए ये उम्मीदवार मैदान में
सह सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी. इस पद के लिए गीता चौहान पटेल, पूजा मोहिते और सरिता सिंह के बीच मुकाबला होगा.

सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं इसमें, आनंद कुमार नेताम, आशीष कुमार सोनवानी, नरेंद्र सिंह चंद्राकर, नीरज कुमार गुप्ता और ताप सिंह घोष शामिल हैं.

ग्रंथालय सचिव के दो प्रत्याशी
ग्रंथालय सचिव के लिए दो प्रत्याशी है इसमें भंजन कुमार जांगड़े और सूर्यकांत कश्यप मैदान में हैं.

Intro:CG_RPR_1405_RITESH_CHUNAV ADHIVAKTA SANGH_SHBT

रायपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए अब चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं राजधानी रायपुर के जिला अधिवक्ता संघ के नामांकन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद से एक एक प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापस ले लिया वैसे अब विभिन्न पदों पर 34 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला 17 मई को 3052 वकील करेंगे 17 मई को मतदान 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा उसके अगले दिन 18 मई को मतगणना सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी

नाम वापसी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह रहे व से अध्यक्ष पद के लिए भिड़े उम्मीदवारों ने अपने अपने अपने समीकरण को बनाने में जुड़ गए हैं इसी में से एक कड़ी अध्यक्ष पद से नाम वापसी का रहा इसके अलावा एक उम्मीदवार ने सचिव पद से अपना नाम वापस लिया

जिला अधिवक्ता चुनाव में बिछी शतरंज की बिसात में अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र तिवारी लोकेश गर्ग प्रदीप कुमार गिरी वह आशीष कुमार सोनी अपने अपने मोहरों के भरोसे दांव चलेंगे नाम वापसी के बाद अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मी सिर चढ़कर बोलने लगी है उम्मीदवार कचहरी के साथ वोटरों के घरों तक दस्तक देने में लगे अब देखना है कि अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा वैसे सबके अपने अपने दावे और संघ के लिए कुछ कर गुजरने के इरादे और वादों के साथ ही सभी के अपने अपने मुद्दे है

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे इसमें रीति सोनपिपरे रितु बुंदले रूपाली वर्मा शशी शर्मा और सुचित्रा वर्धन शामिल है इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सीधी लड़ाई होगी क्योंकि उसके लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार है दिनेश देवांगन और दिनेश कुमार तिवारी उनके नाम भी एक दूसरे से मेल तो खाते हैं पर जीत किसके खाते में जाएगी यह कहना मुश्किल है

सचिव पद के लिए छह उम्मीदवार
सचिव पद के लिए 6 लोगों के बीच आगे निकलने की होड़ मची है इसमें भुवन लाल साहू जय शिव दर्शन गिरी कमलेश पांडे नारायण महोबिया शरद प्रकाश यादव और श्रीकांत मिश्रा है

सर सचिव के लिए तीन लोगों के बीच मुकाबला होगा
सह सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी इस पद के लिए गीता चौहान पटेल पूजा मोहिते और सरिता सिंह है

सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में इसमें आनंद कुमार नेताम आशीष कुमार सोनवानी नरेंद्र सिंह चंद्राकर नीरज कुमार गुप्ता और ताप सिंह घोष शामिल है

ग्रंथालय सचिव के दो प्रत्याशी
ग्रंथालय सचिव के लिए दो प्रत्याशी है इसमें भंजन कुमार जांगड़े और सूर्यकांत कश्यप मैदान में है

बाइट रीति सोनपिपरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी
बाइट भुवन लाल साहू सचिव पद के प्रत्याशी व्हाइट शर्ट ब्लैक कोट
बाइट बृजेश पांडे उप निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संघ माथे पर टीका लगा हुआ

रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर



Body:CG_RPR_1405_RITESH_CHUNAV ADHIVAKTA SANGH_SHBT


Conclusion:CG_RPR_1405_RITESH_CHUNAV ADHIVAKTA SANGH_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.