रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की पत्नी, उनके बेटे और बहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुनिया ने खुद को क्वॉरेंटाइन किया है. पुनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
लॉकडाउन का असर: शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के कम केस मिले
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के परिवार में 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. सभी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुनिया घर पर ही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. पीएल पुनिया ने खुद ट्वीट कर लिखा है कि - 'सार्वजनिक दिनचार्य के कारण सावधानी के लिए परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमे मेरी धर्मपत्नी, तनुज और पुत्रवधु की रिपोर्ट पॉजिटिव है. स्वास्थ्य की दृष्टि से मैंने भी निजी तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है, आप सभी अपना ध्यान रखें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें.'
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 1लाख 68 हजार 912 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 904 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 10,521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,707 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90,277 पहुंच गई है.