छत्तीसगढ़ में सामान्य है फल और सब्जियों के दाम - रायपुर में सब्जी रेट
राजधानी रायपुर में आज सब्जियों के दाम सामान्य बने हुए हैं.
सब्जी मंडी
By
Published : Aug 23, 2020, 1:18 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों का संपर्क लगभग टूट चुका है. जिसका प्रभाव शहरी क्षेत्र में लोगों के खानपान पर पड़ रहा है. बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों से सब्जियां शहरों तक नहीं पहुंच रही हैं. जिसके कारण शहरों में सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है.
सब्जी मंडी
सब्जियों के नाम
दाम (प्रति किलो)
टमाटर
40 रुपये
बैंगन
40 रुपये
करेला
80 रुपये
पत्ता गोभी
40 रुपये
लौकी
30 रुपये
कद्दू
20 रुपये
कुंदरू
40 रुपये
शिमला मिर्च
80 रुपये
बरबटी
40 रुपये
भिंडी
40 रुपये
सेमी बींस
50 रुपये
सब्जियों के नाम
दाम (प्रति किलो)
अदरक
160 रुपये
हरी मिर्च
100 रुपये
पत्तेदार सब्जियां
60 रुपये
धनिया पत्ती
100 रुपये
गांठ गोभी
80 रुपये
खीरा ककड़ी
30 रुपये
अरबी कोचई
60 रुपये
मुनगा
80 रुपये
लहसुन
120 रुपये
सब्जियों के नाम
दाम (प्रति किलो)
प्याज
20 रुपये
आलू
35 रुपये
तरोई
60 रुपये
नीबू
10 रुपये (4 नग)
फलों के नाम
दाम (प्रति किलो)
पाइनएप्पल
50 रुपये (1 पीस)
नासपाती
60 रुपये
सेब
110 रुपये
अनार
50 रुपये
केला (पक्का)
30 रुपये दर्जन
केला (कच्चा)
40 रुपये दर्जन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों का संपर्क लगभग टूट चुका है. जिसका प्रभाव शहरी क्षेत्र में लोगों के खानपान पर पड़ रहा है. बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों से सब्जियां शहरों तक नहीं पहुंच रही हैं. जिसके कारण शहरों में सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है.