रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है. आरोपियों के हमले के बाद गंभीर घायल कृष्णा सिंह को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी नंद किशोर और उसके साथी घन्नू घसीया को गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़ में युवक की हत्या: मृतक और आरोपी के बीच होली के समय किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. आरोपी नंदकिशोर को यह बात इतनी चुभने लगी कि सुबह लगभग 11 बजे आरोपी अपने साथी के साथ मृतक कृष्णा सिंह के पास आया और पुरानी बात को लेकर फिर से विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने कट्टे से कृष्णा सिंह के गले पर वार कर दिया और फरार हो गया. मृतक के छोटे भाई अंशु ने बताया कि 'होली के समय मेरे भाई और आरोपी नंद किशोर के बीच किसी महिला को लेकर विवाद हो गया था.उसी बात को लेकर आज फिर से आरोपी नंद किशोर चक्रधर नगर के चिकन मार्केट के पास मेरे भाई कृष्णा सिंह से विवाद करने लगा और उसकी हत्या कर दी'.
जशपुर में जमीन के लालच में बहन की हत्या करने वाला भाई पहुंचा जेल
रायगढ़ के चक्रधर पुलिस की कार्रवाई: घटनास्थल पर चिकन दुकान के संचालक विनोद सिंह ने बताया कि 'आरोपी नंद किशोर अपने दोस्त के साथ आया और कृष्णा सिंह से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा. मैं आरोपी नंदकिशोर को यहां से जाने को कहा. उसके थोड़ी दूर जाने के बाद हम दोनों कृष्णा और मैं मोबाइल देख रहे थे, तभी आरोपी नंद किशोर आया और कृष्णा सिंह के गले में अचानक वार कर दिया. उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. चक्रधर पुलिस ने आरोपी नंद किशोर और उसके साथी घन्नू घसीया को घटना के कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.