रायगढ़: नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 27 की पार्षद संजना शर्मा ने गुरुवार दोपहर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. संजना की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. संजना शर्मा कांग्रेस की तेजतर्रार महिला पार्षद थी. साथ ही अपने वार्ड के साथ दूसरे वार्डों की समस्याओं को सुलझाने में तत्पर रहती थी. ऐसे में सभी संजना की खुदकुशी से स्तब्ध हैं.
गरियाबंद : 5 साल के मासूम की पिता ने की हत्या, लाश गाड़ने को बेडरूम में ही खोदी कब्र
रायगढ़ में महिला पार्षद ने खुदकुशी की: महिला पार्षद संजना शर्मा ने खुदकुशी से पहले चक्रधर नगर थाना प्रभारी के नाम एक लेटर लिखा है. जिसमें वेब पोर्टल के ब्यूरो चीफ को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने सुसाइड लेटर से मिली जानकारी के बाद आरोपी पत्रकार को अपनी कस्टडी में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है.