ETV Bharat / city

रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर ने की चोरी, माल समेत सतना से पुलिस ने पकड़ा - Truck driver absconding with thirty tons of bars in Raigarh

रायगढ़ से सरिया लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर को माल सहित पकड़ने में पुलिस को कामयाबी (Truck driver theft in Raigarh) मिली है.माल की कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है.

Truck driver theft in Raigarh
रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर ने की चोरी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 3:00 PM IST

रायगढ़ : 22 अप्रैल को रायगढ़ के सूरज रोलिंग मिल से 30 टन सरिया लेकर सतना के लिए निकला ट्रक लापता हो गया था. जिसके बाद मिल संचालक ने चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई (case of bad faith in Raigarh)थी. रोलिंग मिल के मैनेजर ने रायगढ़ कोतवाली जाकर इसकी लिखित सूचना दी. सूचना पर तत्काल पुलिस ने अपना जाल बिछाया. जिसके बाद माल समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर ने की चोरी

कैसे पकड़े गए आरोपी : पुलिस टीम को जांच में पता चला कि जिस नंबर से ट्रक छड़ लेकर गई है. वह नंबर गलत है. आरोपी ने ट्रक में गलत नंबर लगाकर और अपना गलत नाम बताकर इस घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ में छतरपुर मध्यप्रदेश के निवासी राम प्रसाद यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल किया.आरोपी ने बताया कि उसने गलत नंबर और नाम का इस्तेमाल करके चोरी की (Truck driver theft in Raigarh)थी.

ये भी पढ़ें- जांजगीर के अकलतरा में ट्रक ड्राइवर से लूट, सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
22 लाख का माल बरामद : रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने घटना में दो आरोपी, ट्रक और माल जिसकी लगभग कीमत 22 लाख रुपए है. बरामद किया है. 2 आरोपियों में से पहला बबलू तिवारी और दूसरा आरोपी राम प्रसाद यादव है.

रायगढ़ : 22 अप्रैल को रायगढ़ के सूरज रोलिंग मिल से 30 टन सरिया लेकर सतना के लिए निकला ट्रक लापता हो गया था. जिसके बाद मिल संचालक ने चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई (case of bad faith in Raigarh)थी. रोलिंग मिल के मैनेजर ने रायगढ़ कोतवाली जाकर इसकी लिखित सूचना दी. सूचना पर तत्काल पुलिस ने अपना जाल बिछाया. जिसके बाद माल समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर ने की चोरी

कैसे पकड़े गए आरोपी : पुलिस टीम को जांच में पता चला कि जिस नंबर से ट्रक छड़ लेकर गई है. वह नंबर गलत है. आरोपी ने ट्रक में गलत नंबर लगाकर और अपना गलत नाम बताकर इस घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ में छतरपुर मध्यप्रदेश के निवासी राम प्रसाद यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल किया.आरोपी ने बताया कि उसने गलत नंबर और नाम का इस्तेमाल करके चोरी की (Truck driver theft in Raigarh)थी.

ये भी पढ़ें- जांजगीर के अकलतरा में ट्रक ड्राइवर से लूट, सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
22 लाख का माल बरामद : रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने घटना में दो आरोपी, ट्रक और माल जिसकी लगभग कीमत 22 लाख रुपए है. बरामद किया है. 2 आरोपियों में से पहला बबलू तिवारी और दूसरा आरोपी राम प्रसाद यादव है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.