रायगढ़ : बीते दिनों रायगढ़ से महज 40 किलोमीटर दूर ग्राम कटंगपाली के क्रेशर में तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया (Robbery incident in Katangpali of Raigad) था. जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीनों ही आरोपियों को पकड़ लिया है. तीनों आरोपी गैंग बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. रायगढ़ पुलिस को आरोपियों ने बताया कि अब तक उन्होंने 8 घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में यह पहली घटना करने की बात कही है.
कब हुई थी वारदात : 4 जुलाई की रात सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्ष मिनरल्स (क्रेसर) ग्राम कटिंग पाली में तीन अज्ञात युवक मुंशी को धमकी चमकी देकर मोबाइल और नकदी लूट कर भाग गए (Raigarh police caught the accused of robbery) थे. मामले में सरिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया. लूटपाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए ओडिशा रवाना किया .
पुलिस को मिली सूचना : थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ''बड़े नवापारा बस स्टैंड (Accused caught near Bade Navapara bus stand) के पास तीन संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल में हथियार लहराते और लोगों को डराते हुए देखा गया है. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने घटनास्थल जाकर घेराबंदी की पुलिस को आते देख आरोपियों ने पिस्टल से हवा में फायरिंग की और भागने की कोशिश की.''
भागने से पहले ही धरे गए आरोपी : भाग रहे आरोपियों के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछा रखा था. जिसके बाद एक-एक करके तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया इनके पास से दो देसी पिस्टल, 2 नग मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक लोहे का कट्टा, एक चाकू, 3 हजार नकद, 4 मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- बैंक कैशियर से लूट और फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
कहां के हैं आरोपी : पहला आरोपी दिनेश राव, दूसरा आरोपी चंद्रमणि चांद उर्फ सुनील और तीसरा आरोपी रोहित नायक है. तीनों ही आरोपी ओडिशा के बरगढ़ जिले के बताए गए हैं.