रायगढ़: RPF की साइबर सेल ने जांच के दौरान एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. अमृत लाल साहू मोटर पार्ट्स की दुकान में मोबाइल के जरिए IRCTC की वेबसाइट से टिकट बना कर दे रहा था. इसके बदले ये शख्य लोगों से हर टिकट पर 300 रुपए अधिक वसूलता था. रायगढ़ RPF ने आरोपी के पास से IRCTC की 6 आईडी और 55 टिकट जब्त करते हुए कार्रवाई की है.
शहर में टिकट दलाली की शिकायतें लगातार रेलवे पुलिस को मिल रही थी. वर्तमान में कुछ ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना आवश्यक होता है. इसी का फायदा उठाते हुए दलाल सक्रिय हो गए थे. इस अनाधिकृत रुप से टिकट की दलाली रोकने के लिए RPF की साइबर सेल निगरानी रखे हुए था. इस जांच के दौरान रायगढ़ के शख्स से बड़ी संख्या में ई-टिकट बनाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली. छोटे अतरमुड़ा निवासी अमृत लाल साहू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोबाइल से पर्सनल ID से ई टिकट बनाने का काम करना स्वीकार किया.
हर टिकट पर लेता था 300 रुपए अतिरिक्त चार्ज
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी ID से ई टिकट बनाता था. आरोपी प्रति टिकट पर लोगों से 300 रुपए अधिक लेता था. RPF ने आरोपी के पास से 55 नग टिकट जब्त किए हैं. बता दें कि आरोपी आईआरसीटीसी(IRCTC) का अधिकृत एजेंट भी नहीं है. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है.