ETV Bharat / city

रायगढ़: 8 महीने के मासूम समेत 3 बच्चों के साथ पिता ने उफनती नदी में लगाई छलांग - डोमनारा खरसिया

रायगढ़ के खरसिया थाना में उफनती नदी में एक शख्स ने अपने तीन बच्चों को नदी फेंक खुद भी उसी नदी में छलांग लगा ली है.मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम सभी की तलाश में जुटी है.

Mand River
मांड नदी
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 1:50 PM IST

रायगढ़: खरसिया थाना में उफनती नदी में एक शख्स ने अपने तीन बच्चों को फेंक खुद भी उसी नदी में छलांग लगा दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम सभी की तलाश में जुटी है. अभी तक किसी का पता नहीं चल सका है.

तीन बच्चों के साथ पिता ने नदी में लगाई छलांग

खरसिया के डोमनारा के पास एडु पुलिया से एक 40 वर्षीय शख्स कार्तिकेश्वर राठिया अपने 8 महीने, 3 साल और एक 4 साल के बच्चे को एक-एककर नदी में फेंक दिया. बताया जा रहा है, कार्तिकेश्वर राठिया एसईसीएल में काम करता है और कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

one person with 3 child jumped in the river in raigarh
बचाव दल

बताते हैं, कार्तिकेश्वर राठिया रविवार को अपने 4 बच्चों को बाइक पर बिठा घर से घुमने के लिए निकला था. जिसपर उसकी पत्नी को शक हुआ, जिसके बाद वो कार्तिकेश्वर राठिया को ढूंढते-ढूंढते मांड नदी की पुलिया के पास पहुंची. इस दौरान एक बच्चे ने मां को देख दौड़कर उससे लिपट गया. वहीं कार्तिकेश्वर राठिया ने बाकी तीन बच्चों को एक-एक कर बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में छलांग लगा दिया.

one person with 3 child jumped in the river in raigarh
एडु पुलिया

पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल चश्मदीदों के बयान के अनुसार 3 बच्चे समेत एक कार्तिकेश्वर राठिया नदी में कूदा है, जिसकी तलाश की जा रही है. अभी तक किसी को बरामद नहीं किया है. गोताखोर भी सभी को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा खरसिया पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

रायगढ़: खरसिया थाना में उफनती नदी में एक शख्स ने अपने तीन बच्चों को फेंक खुद भी उसी नदी में छलांग लगा दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम सभी की तलाश में जुटी है. अभी तक किसी का पता नहीं चल सका है.

तीन बच्चों के साथ पिता ने नदी में लगाई छलांग

खरसिया के डोमनारा के पास एडु पुलिया से एक 40 वर्षीय शख्स कार्तिकेश्वर राठिया अपने 8 महीने, 3 साल और एक 4 साल के बच्चे को एक-एककर नदी में फेंक दिया. बताया जा रहा है, कार्तिकेश्वर राठिया एसईसीएल में काम करता है और कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

one person with 3 child jumped in the river in raigarh
बचाव दल

बताते हैं, कार्तिकेश्वर राठिया रविवार को अपने 4 बच्चों को बाइक पर बिठा घर से घुमने के लिए निकला था. जिसपर उसकी पत्नी को शक हुआ, जिसके बाद वो कार्तिकेश्वर राठिया को ढूंढते-ढूंढते मांड नदी की पुलिया के पास पहुंची. इस दौरान एक बच्चे ने मां को देख दौड़कर उससे लिपट गया. वहीं कार्तिकेश्वर राठिया ने बाकी तीन बच्चों को एक-एक कर बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में छलांग लगा दिया.

one person with 3 child jumped in the river in raigarh
एडु पुलिया

पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल चश्मदीदों के बयान के अनुसार 3 बच्चे समेत एक कार्तिकेश्वर राठिया नदी में कूदा है, जिसकी तलाश की जा रही है. अभी तक किसी को बरामद नहीं किया है. गोताखोर भी सभी को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा खरसिया पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.