रायगढ़: रायगढ़ पुलिस ने मुहिम की शुरुआत की है. रायगढ़ पुलिस ने इस मुहिम को 'एक रक्षा सूत्र एक मास्क' नाम दिया है. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और जिले के अन्य विधायक भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए मंत्री ने सभी से मास्क लगाने की अपील की है.
पढ़ें- रायपुर: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल त्योहार लोग घर पर ही मना रहे हैं. रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ पुलिस ने लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए 'एक रक्षासूत्र मास्क का' मुहिम की शुरुआत की है. रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने लोगों को रक्षाबंधन मास्क के साथ मनाने की अपील की है. उच्च शिक्षा मंत्री के निवास खरसिया पहुंचकर एसपी ने मंत्री से मुलाकात कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही है.
मंत्री ने की तारीफ
इस मुहिम की तारीफ करते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि इस रक्षाबंधन पुलिस ने 'एक रक्षा सूत्र मास्क का' मुहिम की शुरुआत की है, मुझे बड़ी खुशी है. रक्षाबंधन के दिन हर भाई बहन की रक्षा के लिए प्रण लेता है. उसी तरह से सभी लोगों को, उनके रक्षा के लिए यह एक रक्षा सूत्र मास्क का दिया जाएगा. रायगढ़ पुलिस कप्तान और जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को उनके इस अभिनव पहल के लिए बधाई देता हूं. साथ ही मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेशवासियों को मास्क लगाने की अपील की है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सकें.
5 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य
रक्षाबंधन के दिन रायगढ़ पुलिस ने 5 लाख मास्क बांट कर एक रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी कर ली है. कोरोना काल में मास्क बेहद जरूरी है, जिसे देखते हुए पुलिस ने विभिन्न संगठनों की मदद से जिले भर में 5 लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है. जिले के कई महिला संगठन भी इस मुहिम में जुड़ रही हैं. बता दें कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार कोरोना संकट का असर सभी त्योहारों पर देखने को मिला.