रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के गेरसा गांव में सुबह करीब पांच बजे एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बिजली कनेक्शन के लिए पोल से तार अवैध तरीके से ले जाया गया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वन विभाग ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भादो राम राठिया और बल सिंह हैं. पुलिस और वन विभाग को शक है कि अवैध बिजली के तार इन्होंने ही लगाए थे.
धमतरी में नन्हे हाथी की दलदल में फंसने से मौत
आज ही धमतरी में भी एक नन्हे हाथी की मौत हो गई. ये नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में पहुंचे 21 हाथियों के दल का सदस्य था. नन्हे हाथी की मौत दलदल में फंसने से हुई है.
पढ़ें- 'धमतरी: दलदल में फंसकर हुई नन्हे हाथी की मौत
एक महीने में 6 हाथियों की मौत
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक महीने के अंदर 6 हाथियों की मौत का मामला सामने आ चुका है. लगातार हो रही हाथियों की मौत वन विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक महीने के अंदर चार मादा हाथियों का शव इस वन क्षेत्र से मिल चुका है. इनमें से एक हथिनी गणेशपुर में डटे प्यारे हाथियों के दल की सदस्य थी. इससे पहले इस दल की 2 हथिनियों के शव मिले थे. दोनों हथिनियों के शव वहां मिले हैं, जहां कुछ साल पहले वन विभाग ने हाथियों के लिए तालाब बनाया था. जंगल से हाथी यहां पानी पीने के लिए आते हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: हाथियों की कब्रगाह बना प्रतापपुर वनमंडल, एक महीने के अंदर 3 हथिनियों की मौत
प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज में 9 और 10 जून को हथिनियों का शव मिला था. हथिनियों का शव कनक नगर के पास मिला था. दोनों हादसों की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. हाथियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग कितना मुस्तैद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 20 दिनों में प्रतापपुर वनमंडल में 3 हथिनियों की मौत हुई है.