रायगढ़ : शहर के निगम कॉम्प्लेक्स में सुबह विवाद की स्थिति पैदा हो (Dispute in Raigarh Corporation Complex) गई. ये निगम कॉम्प्लेक्स एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर मौजूद है. हुआ यूं कि निगम कॉम्प्लेक्स में बनीं दुकानों में एक दुकान महिला प्रसाधन के बगल में मौजूद है. इस दुकान के संचालक ने दुकान की बाहरी दीवार पर देवी की तस्वीर लगाई थी.जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की. लोगों का कहना था कि तस्वीर को महिला प्रसाधन के पास लगाया गया है. जिससे भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.
मामले में आया मोड़ : इससे पहले की दुकान के संचालक को इस बात की भनक लगती.किसी ने हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया. जिसके बाद विवाद जैसी स्थिति बनने लगी. लिहाजा हिंदू संगठन ने थाने में आकर इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हस्तक्षेप किया.
ये भी पढ़ें- रायगढ़ में अवैध कोयला परिवहन, 10 आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने दी समझाइश : निगम कॉम्प्लेक्स की दुकान संचालक के खिलाफ मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. इसके बाद दुकान के संचालक को थाने में बुलाया. अब कई संगठनों ने थाना कोतवाली आकर लिखित में शिकायत की है और उचित कार्यवाही की मांग की है. वहीं पुलिस ने दुकान संचालक का पक्ष जानने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. raigarh latest news