जांजगीर-चांपा : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का कचंदा गांव रविवार को खूनी खेल का गवाह बना. यहां महिला पंच के पति श्यामसुंदर कश्यप ने तांडव मचाया. पहले उसने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी भुवनेश्वर और उसकी बेटी पर प्राणघातक हमला किया. इसके बाद अपने ही छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. इन दोनों ही मामलों की शिकायत पुलिस में दर्ज होने के बाद आरोपी की तेजी से तलाश शुरु की गई. लेकिन मामला तब और उलझ गया जब सोमवार की सुबह श्यामसुंदर कश्यप का शव गांव के ही एक पेड़ में लटकता (sarpanch husband body found in janjgir) मिला.
पहले बाप-बेटी पर जानलेवा हमला : श्यामसुंदर और भुवनेश्वर ने एक दूसरे के खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ा था. इसी दौरान दोनों ही परिवारों में दुश्मनी चल रही थी. इस चुनाव में श्यामसुंदर की पत्नी की जीत हुई थी. जिसके बाद भुवनेश्वर और श्यामसुंदर के बीच तनाव चलने लगा. लेकिन भुवनेश्वर और श्यामसुंदर के भतीजे के बीच गहरी दोस्ती थी.जिसे लेकर श्यामसुंदर अक्सर झगड़ा करता था. रविवार को जब श्यामसुंदर ने भुवनेश्वर और उसकी बेटी को देखा तो दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया.
छोटे भाई की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म : मारपीट की घटना के बाद श्यामसुंदर अपने छोटे भाई के घर पर पहुंचा. जहां उसकी बहू पति की मौत के बाद अपने दो बच्चों के साथ रहती है. यहां श्यामसुंदर ने हैवानियत का खेल खेला. श्यामसुंदर ने अपनी ही बहू को हवस का शिकार बनाया . गांव में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.
दोनों ही घटनाओं की हुई शिकायत दर्ज : इन दोनों ही घटनाओं से गांव सहम उठा था. जैसे ही अलग-अलग मामलों की शिकायत थाने पहुंची पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. श्यामसुंदर के खिलाफ मारपीट और फिर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की. पुलिस ने गांव के कई जगहों पर श्यामसुंदर की तलाश में छापा मारा. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. ग्रामीणों ने ये भी कहा कि हो सकता है कि आरोपी पकड़े जाने के डर से गांव छोड़कर भाग गया है. लेकिन किसी ने भी श्यामसुंदर को गांव के बाहर जाते नहीं देखा.
ये भी पढ़ें - शादी में नाचने से मना करने पर ऐसा क्या हुआ कि हो गई युवक की मौत
गांव में मिला आरोपी का शव : पुलिस श्यामसुंदर को गिरफ्तार करने के लिए उसे ढूंढ रही थी. तभी मंगलवार को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाहर पेड़ में एक शव लटका है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करवाई तो उसके होश उड़ गए.क्योंकि पेड़ पर लटका शव आरोपी श्यामसुंदर का (Body of accused found in Shivrinarayan kachanda) था. अब पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि श्यामसुंदर ने खुदकुशी की है या फिर रंजिश के कारण उसकी हत्या करके शव टांग दिया गया है. फिलहाल इस मामले के कई पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.