ETV Bharat / city

लकवाग्रस्त महिला को वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं मिली व्हील चेयर

महासमुंद में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. लकवा ग्रस्त बुजुर्ग महिला को अस्पताल ने व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं कराया. महिला को मजबूरन जमीन पर घसीटते हुए वैक्सीनेशन कक्ष तक पहुंचना पड़ा.

paralyzed-woman-did-not-get-wheel-chair-in-vaccination-center-mahasamund
महिला को करना पड़ा परेशानियों का सामना
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:37 PM IST

महासमुंद : पूरे देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. 1 मार्च से प्रदेश में भी वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच महासमुंद के वैक्सीनेशन सेंटर से लापरवाही की खबर सामने आई है. लकवा ग्रसित महिला टीकाकरण केंद्र पहुंची थी जहां उसे एक व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं कराया गया. बुजुर्ग महिला जमीन में घसीट-घसीट कर कक्ष में पहुंची. CMHO का कहना है कि महिला के लिए व्हील चेयर मंगवाई जा रही थी.

महिला को करना पड़ा परेशानियों का सामना

जिले के जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण शाला में एक बुजुर्ग जमीन पर घसीटते हुए केंद्र तक पहुंची. बुजुर्ग महिला वृद्धाश्रम में रहती है जहां से कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी. टीकाकरण केंद्र में महिला को न तो व्हील चेयर मिली और न कोई बैठने की अच्छी जगह. महिला जैसे तैसे टीकाकरण कक्ष तक पहुंची. इस दौरान अस्पताल का स्टाफ वहां मौजूद था पर किसी ने भी महिला की कोई मदद नहीं की.

जशपुर: वैक्सीनेशन सेंटर के सर्वर प्रॉब्लम से परेशान हुए लोग, लेकिन जोश में नहीं आई कोई कमी

CMHO एनके मंडपे से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने व्हील चेयर मंगवाए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड सेंटर को ही वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है.

महासमुंद : पूरे देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. 1 मार्च से प्रदेश में भी वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच महासमुंद के वैक्सीनेशन सेंटर से लापरवाही की खबर सामने आई है. लकवा ग्रसित महिला टीकाकरण केंद्र पहुंची थी जहां उसे एक व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं कराया गया. बुजुर्ग महिला जमीन में घसीट-घसीट कर कक्ष में पहुंची. CMHO का कहना है कि महिला के लिए व्हील चेयर मंगवाई जा रही थी.

महिला को करना पड़ा परेशानियों का सामना

जिले के जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण शाला में एक बुजुर्ग जमीन पर घसीटते हुए केंद्र तक पहुंची. बुजुर्ग महिला वृद्धाश्रम में रहती है जहां से कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी. टीकाकरण केंद्र में महिला को न तो व्हील चेयर मिली और न कोई बैठने की अच्छी जगह. महिला जैसे तैसे टीकाकरण कक्ष तक पहुंची. इस दौरान अस्पताल का स्टाफ वहां मौजूद था पर किसी ने भी महिला की कोई मदद नहीं की.

जशपुर: वैक्सीनेशन सेंटर के सर्वर प्रॉब्लम से परेशान हुए लोग, लेकिन जोश में नहीं आई कोई कमी

CMHO एनके मंडपे से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने व्हील चेयर मंगवाए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड सेंटर को ही वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.